IPL 2023 Ticket मैच देखने के लिए फैंस को इतनी कीमत चुकानी होगी

How to buy IPL match ticket: ऐसे बुक करें आनलाइन टिकट: बता दें क्रिकेट फैन्स अपने पसंदीदा मैच या हर एक मैच की टिकट को बुक माय शो और इनसाइडर ऑनलाइन पोर्टल से खरीद सकते हैं। इस सीरीज के टिकट सिर्फ ऑनलाइन बेचे जाएंगे। बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री नहीं की जाएगी, इसलिए फैन्स को टिक ऑनलाइन ही बुक करनी होगी।
सबसे पहले फैन्स को पेटीएम इनसाइड या अन्य प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा। अपने मैच को देखें और "बाय नाउ" के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब सामने खुले पेज में दिए गए प्राइज कैटेगरी में जाएं। अब आप को सीट चुनें (एक इंसान ज्यादा से ज्यादा 4 सीट को चुन सकता है) और फिर बाय के ऑप्शन पर क्लिक करें।अब सभी जरूरी डिटेल्स को भरें और पेमेंट का प्रोसेस कंप्लीट करें। अब आपका टिकट बुक हो जाएगा।
होम ग्राउंड पर आईपीएल मैच के टिकट की न्यूनतम कीमत
बता दें कि होम ग्राउंड पर आईपीएल मैच देखने के लिए हर शहर के फैंस को अलग-अलग दाम चुकाने होंगे। सबसे सस्ता टिकट जीटी के मैच का है, जिसका होम ग्राउंड अहमदबाद है। अहमदाबाद में टिकट का मिनिमम प्राइज 400 रुपये है। जीटी के अलावा भी दो टीमों की टिकट की न्यूनतम कीमत 500 रुपये से नीचे है।
टीम रुपये होम ग्राउंड
गुजरात टाइटंस 400 अहमदाबाद
सनराइजर्स हैदराबाद 499 हैदराबाद
लखनऊ सुपर जायंट्स 499 लखनऊ
कोलकाता नाइट राइडर्स 750 कोलकाता
पंजाब किंग्स 950 मोहाली
राजस्थान रॉयल्स 1000 गुवाहाटी/ जयपुर
दिल्ली कैपिटल्स 1250 दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स 1500 चेन्नई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2405 बेंगलुरु
मुंबई इंडियंस 900 मुंबई
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।