1. Home
  2. Cricket

IPL 2023: धोनी-स्टोक्स की फिटनेस पर अपडेट, 27 अप्रैल मैच खेल सकते हैं माही

IPL 2023: धोनी-स्टोक्स की फिटनेस पर अपडेट, 27 अप्रैल मैच खेल सकते हैं माही
IPL 2023 MS Dhoni & Ben Stokes injury: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी और बेन स्टोक्स की फिटनेस पर अपडेट आया है। बता दें धोनी भले ही पूरी तरह से फिट नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद वह आगामी मैच मिस नहीं करेंगे। जबकि बेन स्टोक्स आने वाले कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। इस बारे में सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने खुद जानकारी दी। 

IPL Chennai Super Kings injury: बता दें कि बीते 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया था कि कप्तान धोनी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।

उन्होंने बताया था कि एम एस धोनी इंजरी का शिकार हैं। आप उनके कुछ मूवमेंट्स से देख सकते थे। कुछ ना कुछ चीज है जो उन्हें दिक्कत दे रही हैं।

17 को आरसीबी से भिड़ेगी सीएसके

आईपीएल 2023 की बात करें तो अब तक चेन्नई सुपर किंग्स 4 में से 2 मैच हार गई है। अब उसे पहले ही मैच में गुजरात ने हराया था, जबकि चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मात दी।

अब चेन्नई को अपना अगला मुकाबला 17 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ खेलना है।

धोनी आगे के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे:काशी विश्वनाथ

हालांकि क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी आगे के मैचों में खेलते रहेंगे। सीएसके के सीईओ काशी  विश्वनाथ ने बताया कि उन्हें धोनी की इंजरी के बारे में पता है लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि वो आगे सारे मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने कहा। वो खेलेंगे ये सच है कि उन्हें घुटने में चोट लगी है लेकिन उन्होंने हमें इस बारे में नहीं बताया। वहीं बेन स्टोक्स की इंजरी को लेकर भी काशी विश्वनाथ ने अपडेट दिया।

उन्होंने कहा बेन स्टोक्स काफी अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं और 30 अप्रैल वाले गेम के लिए वो निश्चित तौर पर फिट हो जाने चाहिए। उससे पहले भी वो फिट हो सकते हैं। शायद 27 अप्रैल को मुकाबला खेलें।

धोनी का क्रिकेट करियर

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम और आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। वह चार बार सीएसके को ट्रॉफी जिता चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए उन्होंने 2007 का टी20 विश्वकप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताया है।

उन्होंने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाए हैं। 350 वनडे में धोनी ने 10773 रन बनाए हैं, जबकि 98 टी20 में उनके नाम 1617 रन हैं। वहीं आईपीएल के 238 मुकाबलों में 5036 रन हैं। धोनी ने वनडे में एक विकेट भी निकाला है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img