1. Home
  2. Cricket

IPL Big Records 2023: आईपीएल इतिहास में बने ये नए रिकॉर्ड

IPL Big Records 2023: आईपीएल इतिहास में बने ये नए रिकॉर्ड
IPL Records 2023: 16वें सीजन में फैंस को आखिरी ओवर तक चलने वाले रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस बार आईपीएल में कई नए रिकॉर्ड बनें। चलिए जानेंगे इस बारे में।

Cricket News, IPL Big Records 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मैच 52 दिनों तक चला। इसमें 74 मैच खेले गए।

इस टूनार्मेंट में 10 टीमें आपस में भिड़ीं। हर टीम के खिलाड़ियों ने काफी दमदारी से मुकाबले खेले। आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीत लिया।

रिजर्व डे पर हुआ फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली क्रिकेट लीग है। यहां खेलकर कई युवा क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है और कई बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

इसी वजह से फाइनल मैच को रिजर्व डे (29 मई) पर करवाया गया। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जबकि फाइनल मैच को रिजर्व डे पर करवाया गया है। 

इन टीमों के बीच हुआ पहला और आखिरी मुकाबला

आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम  में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया था।

फाइनल मैच भी इन दोनों टीमों के बीच खेला गया। आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ जिन टीमों के बीच पहला मुकाबला, उन्हीं टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया हुआ। 

प्लेऑफ में 5 विकेट हासिल किए

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में धमाकेदार गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में 5 विकेट हासिल किए।

आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी गेंदबाज ने प्लेऑफ मैचों में 5 विकेट झटके हों।

इन गेंदों में मैन ऑफ द मैच

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 7 गेंद खेलकर 'मैन ऑफ द मैच' बन गए।

क्योंकि उन्होंने 7 गेंदों में 25 रन बनाए। जिसमें 1 चौका और तीन छक्के लगाए। उनकी वजह से हैदराबाद की टीम ने राजस्थान को 4 विकेट से पटखनी दी थी। 

51वें मैच में सगे भाइयों की कप्तानी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी।

वहीं लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या था। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी मैच की कप्तानी दो सगे भाइयों ने की है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img