IPL के पिछले सीजन में एकमात्र हैट्रिक किस गेंदबाज ने ली थी

IPL Hattrick: आईपीएल में हैट्रिक बनाने वालों में हर्षल पटेल (आरसीबी) 2021, युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) 2022 और राशिद खान (गुजरात टाइटन्स) 2023 शामिल हैं।
एंड्रयू टाई (गुजरात लॉयन्स) 2017, जयदेव उनादकट (राइजिंग पुणे सुपर जायंट) 2017, सैम कुरेन (केएक्सआईपी) 2019, श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स) 2019 में हैट्रिक बनायी थी।
इन खिलाड़ियों के नाम भी हैट्रिक का रिकॉर्ड है
सीएसके टीम के मखाया एनटिनी (2008), आरसीबी के प्रवीण कुमार (2010), राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदीला (2012) और केकेआर टीम के सुनील नरेन ने 2013 में हैट्रिक बनायी थी।
अमित मिश्रा (एसआरएच) 2013, प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स) 2014, शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स) 2014, अक्षर पटेल (केएक्सआईपी) 2016, सैमुअल बद्री (आरसीबी) 2017 में हैट्रिक बनायी थी।
वहीं युवराज सिंह (केएक्सआईपी) 2009, रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स) 2009, युवराज सिंह (केएक्सआईपी) 2009, अमित मिश्रा (डेक्कन चार्जर्स) 2011,अजीत चंदीला (राजस्थान रॉयल्स) 2012 में हैट्रिक बनायी थी।
अमित मिश्रा ने आईपीएल में तीन बार हैट्रिक बनाई
आईपीएल के इतिहास की 22वीं हैट्रिक रही। 2008 से शुरू हुए आईपीएल में अब तक 19 गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई है। लेग-स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक जमाने वाले एकमात्र गेंदबाज है।
उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2011) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013) के लिए हैट्रिक ली थी।
युवराज सिंह ने एक ही सीजन में दो हैट्रिक लगाई थी। राशिद खान ऐसे तीसरे कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक बनाई है।
रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक
आईपीएल में हैट्रिक लेने वालों में रोहित शर्मा का नाम शामिल है। आखिरी बार रोहित ने 2014 आईपीएल में गेंदबाजी की थी। 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी।
उस सीजन में रोहित ने हैट्रिक सहित 11 विकेट चटकाए थे। रोहित आॅफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने आईपीएल में अब तक 15 विकेट चटकाए हैं।
एक सीजन में दो बार हैट्रिक बना चुके युवराज
टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब की और से खेलते हुए एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है।
2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हैट्रिक ली, जबकि दूसरी भी उसी साल डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध ली।
लक्ष्मीपति ने 2008 में हैट्रिक बनाई
लक्ष्मीपति बालाजी ने आईपीएल के पहले ही सत्र में हैट्रिक लेकर चौंकाया था। 10 मई 2008 को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
उस मैच में उन्होंने इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को लगातार गेंदों पर आउट किया था। बाला जी आईपीएल में पहली हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।