IPL Super Overs list: आईपीएल में कब हुआ था डबल सुपर ओवर, फैन्स को आखिरी बार कब सुपर ओवर देखने को मिला था

IPL Super Over Records: 19 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 26वां मैच राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम शाम 07:30 बजे खेला गया। इस मैच में 155 रनों के टारगेट के जवाब में आरआर मैच आसानी से जीतती दिख रही थी, मगर आखिरी समय पर मैच 10 रनों हार गई। बता दें कि फैन्स को आईपीएल में सुपर ओवर का इंतजार 140 मैचों से लगा है। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।
आईपीएल 2023: इस टीम ने इतने सुपर ओवर खेले और जीते
आईपीएल 2023 के अब तक हुए मैचों में पंजाब किंग्स ने अब तक 4 सुपर ओवर खेले और उसमें से 3 जीते हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 4 सुपर ओवर खेले हैं और 3 जीते। मुंबई इंडियंस ने 4 सुपर ओवर खेले और 2 मैच जीते हैं। कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम ने अब तक 4 सुपर ओवर मैच खेले और 1 पर अपनी जीत दर्ज की है।
राजस्थान रॉयल्स ने 3 सुपर ओवर खेले में 2 पर ही जीत दर्ज करवाई है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 सुपर ओवर खेले और 1 मैच जीता है। बेंगलुरु टीम ने 3 सुपर ओवर खेला और 1 में जीता है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 1 सुपर ओवर खेला और उसमें भी हार का सामना करना पड़ा।
इस तरह है सुपर ओवर का इंतजार
आईपीएल 2022 का सीजन बगैर सुपर ओवर के ही निकल गया था। आखिरी बार फैन्स को 2021 सीजन के 20वें मैच में सुपर ओवर देखने को मिला था। तब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने यह मैच सुपर ओवर में जीता था। यह मैच 25 अप्रैल 2021 को खेला गया था। 2021 में हुए सुपर ओवर के बाद से अब तक (19 अप्रैल 2023) आईपीएल में कुल 140 मैच हो चुके हैं।
लेकिन सुपर ओवर देखने को नहीं मिला। बता दें कि आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 14 बार ही सुपर ओवर खेला गया है। सबसे पहला सुपर ओवर आईपीएल के दूसरे सीजन यानी 2009 में खेला गया था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। वहीं आईपीएल 2020 के सीजन में फैन्सों को डबल सुपर ओवर देखने को मिला था।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।