1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2023: 64वां और 66वां मुकाबला धर्मशाला में, ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 15 अप्रैल से

IPL 2023: 64वां और 66वां मुकाबला धर्मशाला में, ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 15 अप्रैल से

IPL Online Tickets: धर्मशाला स्टेडियम में पत्रकारवार्ता के दौरान एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि 15 से को टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी जाएगी। आईपीएल मैचों में बारिश न होने और सफल आयोजन के लिए खनियारा स्थित इंद्रुनाग मंदिर में एचपीसीए की ओर से सात मई विशेष पूजा के साथ हवन करवाया जाएगा।

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 64वां (पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स) और 66वां (पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स) मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में शाम को 07:30 बजे से खेला जाएगा।

बता दें 17 मई और 19 मई 2023 को होने वाले मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। ये बात धर्मशाला स्टेडियम में एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

वहीं सात मई को खनियारा स्थित इंद्रुनाग मंदिर में एचपीसीए की ओर से हवन रखा गया। ये हवन-पूजा आईपीएल  2023 मैचों में धर्मशाला में बारिश न होने के लिए करवाया जाएगा। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।

IPL Updates के लिये हमारे स्पेशल व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करें।  https://chat.whatsapp.com/KR5E6JadLJn6v5qK8raZFV

मैचों की तैयारियां 30 अप्रैल तक हो जाएंगी पूरी

17 मई को होने वाले आईपीएल मैच के लिए पंजाब और दिल्ली की टीमें 14 और 15 मई को धर्मशाला पहुंचेंगी। जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 18 मई को धर्मशाला पहुंचेगी। होटल पवेलियन में टीमों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी।

बता दें दोनों आईपीएल मुकाबले नई तैयार की गई आउटफील्ड पर होंगे। परमार ने कहा कि मैचों के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को एसोसिएशन की ओर निमंत्रण दिया जाएगा। वहीं मैचों की सभी तैयारियां 30 अप्रैल तक पूरी हो जाएंगी। सभी स्टैंडों का काम 20 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।

टिकटों की कीमत कौन तय करता है

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार का कहना है कि मैच की टिकटों के दाम आईपीएल फ्रैंचाइजी तय करेगी। जिसकी ऑनलाइन बिक्री 15 अप्रैल से शुरू होगी। जबकि मई में धर्मशाला स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट बिक्री काउंटर स्थापित किया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन बुक की गई टिकटों की हार्ड कॉपी ली जा सकेगी। 

आईपीएल का सबसे सस्ता टिकट इतने रुपये में

17 मई और 19 मई को धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करीब दस सालों बाद हो रहे आईपीएल मैचों में इस बार 800 से 1000 रुपये तक सबसे सस्ता टिकट मिल सकता है। जबकि सबसे महंगा टिकट 10 से 15 हजार तक होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

धर्मशाला के मैच की टिकटों के लिए आईपीएल फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन 15 अप्रैल तक टिकटों के दाम तय कर इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर देगी। वहीं मई माह में धर्मशाला स्टेडियम के बाहर ऑफलाइन टिकट बिक्री काउंटर स्थापित किए जाएंगे।

जहां पर क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला में होने वाले मैच की टिकट काउंटर से खरीद सकते है। मैच की टिकटों के साथ ऑनलाइन बुक की गई टिकटों की हार्ड कॉपी के लिए काउंटर स्थापित किया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन बुक की गई टिकटों को रसीद दिखाकर टिकटों की हार्ट कॉपी ले सकते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img