Abhishek Porel Profile: काफी चर्चाओं में है दिल्ली कैपिटल्स का ये खिलाड़ी

Abhishek Porel Profile: इस समय आईपीएल 2023 का त्योहार अपने पूरे जोरोंशोरों पर चल रहा है। इस आईपीएल के 16वें सीजन में 10 टीमें खेल रही हैं। सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से हरा दिया था।
यह दिल्ली की लगातार दूसरी हार है, लेकिन इस मैच में दिल्ली ने महज 20 साल के एक खिलाड़ी को मौका देकर सभी को चकित कर दिया। जी हां ये खिलाड़ी है बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel)।
अभिषेक को ऋषभ पंत की जगह पर रिप्लेसमेंट किया गया है। क्योंकि पंत बीते साल दिसंबर में दिल्ली से रुड़की जाते समय कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे, जिस वजह से आईपीएल 2023 में शामिल नहीं हो पाए। तो चलिए विस्तार से जानेंगे अभिषेक पोरेल के बारे में।
कौन है अभिषेक पोरेल
अभिषेक पोरेल (Abhishek Porel) बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं। विकेटकीपिंग करने के अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
वह बीते साल भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे। साल 2022 में ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सभी फॉर्मेंट में डेब्यू किया था।
रणजी ट्रॉफी डेब्यू में बड़ौदा के खिलाफ अर्धशतक लगाया, जबकि रणजी ट्रॉफी फाइनल में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्हें काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी माना जाता है।
बीते दिनों दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने ऋभप पंत के रिप्लेसमेंट के लिए कुछ विकेटकीपर्स के ट्रायल लिए थे। अभिषेक पोरेल भी उनमें शामिल थे।
जिसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल किया गया।
क्यों कहा जाता है छोटा ऋषभ
अभिषेक पोरेल ने भले ही ज्यादा मैच अभी नहीं खेले हों, लेकिन इनके ये शानदार आकड़े इनकी काबलियत को दशार्ने के लिए काफी हैं।
अभिषेक ऋषभ की तरह एक आक्रामक बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ विकेटकीपर भी हैं। उनके खेलने का अंदाज भी उनसे मिलता जुलता है।
शायद यही वजह है कि दिल्ली ने अभिषेक को डेब्यू करने का मौका दिया और उन्हें छोटा ऋषभ पंत कहा जा रहा है।
अभिषेक का क्रिकेट करियर
अभिषेक ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का जो हुनर दिखाया, उससे दुनिया उनकी कायल हो गई। बंगाल की टीम का नेतृत्व करते हुए अभिषेक पोरेल ने उस टूनार्मेंट के 5 मैचों में 708 रन ठोक दिए।
उस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक बनाए थे। उनका औसत 101 से अधिक का रहा। उन्होंने 81 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
गुजरात के खिलाफ हुए मैच में अभिषेक पोरेल ने नीचले क्रम में आकर 11 गेंदों में 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 20 रनों की पारी खेली थी।
वहीं विकेट के पीछे भी वो काफी सक्रिय दिखाई दिए। उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स की काफी चर्चा भी हो रही है। वह पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे।
अभी तक अभिषेक ने 16 फर्स्ट क्लास मैच में 695 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं लिस्ट-ए के 3 मैचों में 54 और बीते दिनों के मैच को लेकर 4 मैचों में 42 रन बनाए हैं।
हालांकि, बिहार कूच ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन ने आईपीएल चयनकतार्ओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और आज वे चोटिल ऋषभ पंत की जगह दिल्ली का हिस्सा हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।