IPL 2023: मैच देखने के दौरान मैदान में इन पोस्टर को लहराने पर हो सकती है कार्रवाई

IPL Ticket Advisory: मैदान पर IPL देखना और अपनी टीम को चीयर करने का मजा ही अलग है। लेकिन इस दौरान कुछ झंडे लहराना आपको भारी पड़ सकता है।
IPL 2023: आज आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का चौथा दिन है। कोरोना के बाद यह पहला मौका है जब क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग मैदान में मैच का मचा ले रहे हैं। इसी बीच स्टेडियम में क्रिकेट देखने वालों के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई।
गाइडलाइन में बताया गया है कि दर्शक नागरिक्ता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण का विरोध करने के लिए इससे जुड़ा कोई भी झंडा लेकर क्रिक्रट मैदान पर नहीं आएं। यह गाइडलाइन दिल्ली, मोहाली, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए जारी की गई है।
बीसीसीआई से ली गई सलाह
बता दें यह परामर्श फ्रेंचाइजी की ओर से जारी किया गया है जो अपने संबंधित घरेलू मैचों के टिकट का कामकाज देखती है। यह सामान्यत: बीसीसीआई से सलाह के बाद किया जाता है क्योंकि यह खेल प्रतियोगिता किसी भी संवेदनशील राजनीतिक या नीतिगत मुद्दों के प्रचार की अनुमति नहीं देती।
एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रतिबंधित सामान पर कोई भी परामर्श हमेशा ही बीसीसीआई से विचार विमर्श के बाद किया जाता है। क्योंकि खेल प्रतियोगिता किसी भी राजनीतिक मुद्दों के प्रचार की इजाजत नहीं देता है।
ये कहते हैं अधिकारी?
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अधिकारी अनुसार "टिकट देना फ्रेंचाइजी के अधिकार में आता है। इस मामले में आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित सामान पर कोई राय बीसीसीआई से बातचीत के बाद ली जाती है।
इसके बाद बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि "एफआईएफए की पिछले साल कतर में हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप की गाइडलाइंस को चेक करें। इसमें राजनीतिक, धार्मिक, वयक्तिगत या किसी तरह के स्लोगन को प्रतिबंधित किया गया है।
पेटीएम इंसाइडर ने किया मना
जिन चीजों को मैदान पर ले जाने से मना किया गया है उसमें इस तरह के बैनर हैं। यह सूची पेटीएम इंसाइडर ने जारी की है। पेटीएम इंसाइडर कई फ्रेंचाइजी का टिकट पार्टनर है।
इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी शामिल हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।