1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2023: सीएसके के लिए बढ़ीं मुश्किलें, कप्तान माही को लगी चोट

IPL 2023: सीएसके के लिए बढ़ीं मुश्किलें, कप्तान माही को लगी चोट

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक बड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस मैच के दौरान चोटिल हो गए।

IPL 2023: बीते दिन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला गया। इस मैच में गुजरात की पारी में विकेटकीपिंग के दौरान एमएस धोनी चोटिल हो गए हैं। बता दें धोनी अब आईपीएल के अलावा पूरे साल क्रिकेट नहीं खेलते। इस बार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चोंट लगने के कारण सीएसके के लिए और भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

कैसे लगी माही को चोंट?

बता दें 31 मार्च 2023 को हुए मैच में गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने डाइव लगाकर चौका रोकने की कोशिश कर रहे थे। गौरतलब है धोनी बॉउंड्री तो नहीं रोक पाए।

लेकिन वह डाइव लगाने के चक्कर में चोटिल जरूर हो गए। धोनी जब उठे तो उनके घुटने में थोड़ी दिक्कत नजर आ रही थी। चेन्नई और थाला के फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई हो।

क्योंकि आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए धोनी का हर एक मैच खेलना महत्वपूर्ण है। वह कप्तानी के साथ-साथ आज तक एक गजब के फिनिशर भी हैं। जोकि चेन्नई को इस पूरे सीजन काम आने वाला है।

पहले भी चोटिल हो चुके हैं धोनी? 

बता दें एमएस धोनी इस मुकाबले से पहले भी चोट से जूझ रहे थे। उनके बाएं पैर में दिक्कत थी, जिसके चलते उनका मैच में खेलना मुश्किल था, लेकिन एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 के 16वें सीजन के पहले मैच में खेलने का फैसला किया था।

बता दें कि ओपनिंग मैच से 3 दिन पहले धोनी जब मैदान पर अभ्यास करने उतरे तो वहां पर रन दौड़ते हुए लंगड़ाते नजर आए थे। ऐसे में उनकी ये चोट आने वाले मैचों में टीम की टेंशन बढ़ा सकती है।

गुजरात से इतने विकेट से हारी सीएसके?

चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में एमएस धोनी की चोट से साथ-साथ एक और बड़ा झटका लगा। सीजन के पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस ने सीएसके टीम को 5 विकेट से हराया। चेन्नई टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img