1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

DC Playing XI vs RCB in IPL 2023: कल भिड़ेंगे दिल्ली और बैंगलौर, 'डेविड' जीतने के लिए करेंगे पूरी कोशिश

DC Playing XI vs RCB in IPL 2023: कल भिड़ेंगे दिल्ली और बैंगलौर, 'डेविड' जीतने के लिए करेंगे पूरी कोशिश
DC Playing XI vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स नहीं जीती तो प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल दिख रहा है। टीम की इस तरह की हालत का जिम्मेदार फैंस कप्तान डेविड वॉर्नर को मान रहे। जबकि वॉर्नर 4 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी बना चुके हैं।  इसके बावजूद फैंस उन्हें जिम्मेवार बता रहे हैं। चलिए जानेंगे इस बारे में। 

DC Playing XI vs RCB in IPL 2023: जब से आईपीएल का 16वां संस्करण शुरू हुआ तब से लेकर अब तक दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) चार मुकाबले खेल चुकी है।

लेकिन अभी तक किसी भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पायी है। डीसी के कप्तान डेविड वॉर्नर के लिए जीत एक चुनौती की तरह है।

पृथ्वी शॉ पर भरोसा जता रहे डेविड

बता दें कल शनिवार 15 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 20वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में   दोपहर को 3:30 बजे खेला जाएगा।

इस मैच को डीसी के डेविड वॉर्नर एंड कंपनी किसी तरह अपने नाम करना चाहेंगे। बता दें कल डेविड वॉर्नर टीम के लिए पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतर सकते हैं।

उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक जड़े हैं। मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ वॉर्नर टूक-टूक बल्लेबाजी करते हुए पचास रन बनाए थे।

उनका साथ देने के लिए पृथ्वी शॉ आएंगे। शॉ अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। चार मुकाबलों में उन्होंने महज 35 रन बनाए हैं। इसके बावजूद कप्तान ने उन पर भरोसा जताया है। 

ये खिलाड़ी दिल्ली के लिए बटोर सकता है रन

आईपीएल 2023 के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में  खिलाड़ी अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सबको प्रभावित किया था।

मिडिल ऑर्डर के ध्वस्त हो जाने के बाद उन्होंने निचले क्रम में छक्के-चौके जड़ ढेरों रन बटोरे।

इसी बीच उन्होंने आईपीएल की अपनी पहली फिफ्टी पूरी की। ऐसे में उनसे कप्तान को फिर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। इनके अलावा इस क्रम में रोवमन पॉवेल दिखाई दे सकते हैं। 

इन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मिल सकता है मौका

दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के चार मुकाबले खेल चुकी। लेकिन टीम के किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अच्छी पारी नहीं निकली है।

ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सामने कल शनिवार को डेविड वॉर्नर मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे।

वहीं मनीष पांडे बल्लेबाजी करने मैदान में उतर सकते हैं। उन्होंने दो मैच में 26 रन बनाए हैं। वहीं रिपल पटेल को भी मौका मिल सकता है। ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है।

इसलिए उन्हें इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं पांचवें नंबर पर सरफराज खान आ सकते हैं।

हाल ही में डोमेस्टिक सर्किट में अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2023 अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। जिसकी वजह से वह आरसीबी के सामने बल्लेबाजी कर अपनी धाक जमा सकते हैं।

इस खिलाड़ी का कट सकता पत्ता

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी में ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया और मुस्तफिजुर रहमान दिखाई दे सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में मुकेश कुमार को गेंदबाजी के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया था।

लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अब तक के हुए 4 मुकाबलों में 4 विकेट निकालते हुए 10.14 के इकानॉमी से गेंदबाजी की है। लिहाजा, बैंगलोर में खेले जाने वाले इस मैच में उनका पत्ता कट सकता है। 

डीसी की संभावित-11

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्किया और मुस्तफिजूर रहमान, मनीष पांडेय, रिपल पटेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, कुलदीप यादव।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img