IPL 2023: रिंकू सिंह के तूफान के आगे पस्त हुई गुजरात टाइटंस, केकेआर ने अंतिम ओवर में पलटी बाजी

KKR vs GT: आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला कल गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें रिंकू सिंह की करिश्माई पारी की बदौलत केकेआर ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया।
IPL 2023: आईपीएल 2023 में कल सुपर संडे के दिन 2 मुकाबले खेले गए। कल के दिन का पहला और आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
आईपीएल 2023 में अहमदबाद का श्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है। 4 साल के लम्बे इन्तजार के बाद अब आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में लोट आया है। सभी टीमें अपने आधे लीग मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगी और आधे लीग मैच अवे ग्राउंड्स पर खेलेगी।
आईपीएल 2023 में यह इन दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला था। दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर यहां पहुंची थी। गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर यहां पहुंची थी। लेकिन इस मैच में केकेआर ने रिंकू सिंह की करिश्माई पारी के बाद गुजरात के विजय रथ को रोक दिया। केकेआर ने गुजरात को इस मैच में 3 विकेट से माअत दी।
रिंकू सिंह ने पलटा मैच
इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उत्तरी गुजरात की शुरुआत अच्छी रही। गुजरात के सभी बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां खेली। खासकर साईं सुदर्शन और विजय शंकर ने।
दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाए। साईं सुदर्शन ने 38 गैंसों में 53 रन की पारी खेली, तो वहीं विजय शंकर ने 24 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। गुजरात टाइटंस ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 204 रन बनाए और केकेआर के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर मैच में केकेआर की वापसी कराई। कप्तान नितीश राणा ने भी 45 रन की पारी खेली।
लेकिन इसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ले ली और मैच का रूख एक बार फिर अपनी तरफ कर लिया। केकेआर को अंतिम 3 ओवरों में 48 रन की जरूरत थी और केकेआर के 8 विकेट गिर चुके थे।
इसके बाद अहमदाबाद में रिंकू सिंह का तूफान आ गया। रिंकू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को हार के मुंह ने निकाल लिया।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।