Ihsanullah Struggle Story: घर बहा, लेकिन हौसला बुलंद रखा, ऐसी है पीएसएल 2023 के इहसानुल्लाह की कहानी

Ihsanullah Biography: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2023) के मुकाबले 13 फरवरी से 19 मार्च तक खेले गए थे। पीएसएल का पहला मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
जबकि फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। पीएसएल 2023 में मुल्तान सुल्तांस की टीम के इहसानुल्लाह ने कमाल की गेंदबाजी की थी।
अपनी रफ्तार से चर्चा में आए इहसानुल्लाह इस सीजन के 8 मैच में 6.28 की इकोनॉमी से 18 विकेट चटका चुके हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट इहसानुल्लाह के नाम दर्ज हैं।
इहसानुल्लाह की कहानी
पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी सीमा प्रान्त के स्वात घाटी के गांव अरकोट में इहसानुल्लाह का जन्म हुआ। इहसानुल्लाह का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा।
20 इहसानुल्लाह को क्रिकेटर बनने के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बेहद गरीबी में बचपन गुजारने वाले इहसानुल्लाह को जीवन में आई एक के बाद परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।
उनकी मुश्किलें उस समय और ज्यादा बढ़ गईं जब 2022 में पाकिस्तान में भयंकर बाढ़ आई। इस बाढ़ ने इहसानुल्लाह का घर बह गया। इसके बावजूद उन्होंने अपना हौसला बुलंद रखा।
इहसानुल्लाह की ऐसे बदली किस्मत
एक टैलेंट प्रोग्राम के जरिए पीएसएल की फ्रेंचाइजी की नजर इहसानुल्लाह पर पड़ी। इहसानुल्लाह को कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स ने अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया।
पीएसएल 2022 में मुल्तान सुल्तांस ने उन्हें ड्राफ्ट किया। हालांकि इस सीजन में वह सिर्फ एक ओवर ही बॉलिंग कर पाए और इंजरी की वजह से टूनार्मेंट से बाहर हो गए।
पीएसएल में डेब्यू के वक्त इहसानुल्लाह की गेंदों की स्पीड 138 किमी प्रति घंटा थी।
पीएसएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए
पीएसएल 2023 में इहसानुल्लाह लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर रहे हैं। गति के साथ वह गेंदों को स्विंग कराने में कामयाब हो रहे हैं।
इस बात की पूरी उम्मीद है कि पीएसएल उनके लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल टीम तक का रास्ता तैयार करेगी।
गेंदबाजी के दम पर इहसानुल्लाह इस सीजन के 8 मैचों में 6.28 की इकोनॉमी से 18 विकेट चटका चुके हैं।
पीएसएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ को भी पीछे छोड़ दिया है।
इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट इहसानुल्लाह के नाम दर्ज हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने 8 मैचों में 14 विकेट और हारिस रऊफ 10 विकेट चटकाए हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।