1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2023: किसी समय इन खिलाड़ियों ने संभाली थी आईपीएल में कप्तानी की जिम्मेवारी, आज वो हैं गुमनाम

IPL 2023: किसी समय इन खिलाड़ियों ने संभाली थी आईपीएल में कप्तानी की जिम्मेवारी, आज वो हैं गुमनाम
IPL 2023 Updates: आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है। जानेंगे उन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल इतिहास में कप्तानी तो कर चुके हैं लेकिन आज के समय में वो गायब हैं। इनमें वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी, ऑस्ट्रेलया के जेम्स होप्स,  कैमरून व्हाइट, श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और दक्षिण अफ्रिका के जेपी डुमनी शामिल हैं।

IPL Latest Update News: इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हुए 15 साल हो चुके हैं। इस समय आईपीएल का 16वां सीजन चल रहा है। विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में फ्रेंचाइजी अच्छा खास रुपया देकर टीम में शामिल करती है। और जिन खिलाड़ियों का इस दौरान अच्छा प्रदर्शन होता है उनको टीम के कप्तान की भी जिम्मेवारी सौंपी जाती है।

तो आइए जानेंगे उन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल इतिहास में कप्तानी तो कर चुके हैं लेकिन आज के समय में वो गायब हैं।

वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी 

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर में खिलाड़ी डेरेन सैमी (Daren Sammy) ने साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी संभाली थी। क्योंकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन साल 2014 में हैदराबाद के लिए लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे थे। सैमी ने कप्तानी के दौरान 4 मैच खेले थे। जिसमें उन्हें दो मुकाबले में जीत और दो मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।

ऑस्ट्रेलया के जेम्स होप्स 

ऑस्ट्रेलया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप्स (James Hopes) का इस सूची में नाम शामिल है। गौरतलब है कि जेम्स होप्स ने साल 2011 में दिल्ली के कप्तान बनाए गए थे। उन्होंने कुल तीन मैच में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में दिल्ली को एक मैच बेनतीजा और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने आईपीएल करियर में 21 मुकाबले में शानदार 417 रन के साथ-साथ 14 विकेट झटके थे।

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून व्हाइट 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी में कैमरून व्हाइट (Cameron White) कभी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हुआ करते थे। उन्होंने कुल 12 मैच में टीम की कमान संभाली थी। लेकिन आज के दौर में वो गायब हो चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 47 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 954 रन बनाए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं।

श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज 

श्रीलंका के घातक ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) का इस लिस्ट में नाम शामिल है। उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स की ओर से पांच मैच में कप्तानी का जिम्मा अपने कंधे पर लिया था। हालांकि उनको एक ही मुकाबले में जीत मिल पाई थी। उन्होंने आईपीएल में 49 मैच खेलकर 27 विकेट अपने नाम किए हैं।

दक्षिण अफ्रिका के जेपी डुमनी 

दक्षिण अफ्रिका के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार जेपी डुमनी (JP Duminy) कभी आईपीएल के ऑलराउंडर में से एक हुआ करते थे। साल 2014 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद खराब था। वहीं टीम ने कप्तान केविन पीटरसन को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद साल 2015 में जेपी डुमनी को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई। जेपी ने कप्तानी के 16 मुकाबले में दिल्ली को सिर्फ 6 मैच में जीत दिलायी थी।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img