IPL 2023: आज अपने होम ग्राउंड में जीत के इरादे से उतरगी चेन्नई सुपर किंग्स, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ होगा मुकाबला

CSK vs LSG: आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड है। 3 साल के इन्तजार क बाद आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में लौट आया है।
IPL 2023: आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड है।
3 साल के इन्तजार क बाद आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में लौट आया है। सभी टीमें अपने आधे लीग मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगी और आधे लीग मैच अवे ग्राउंड्स पर खेलेगी।
आईपीएल 2023 में यह चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स दोनों ही टीमों का पहला मुकबला है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हारकर यहां पहुंची है।
वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अपने पिछल मुकाबले में दिल्ली को मात दी थी। चेन्नई की टीम आज आईपीएल 2023 में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी। वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अपने जीत के मूमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम की कमान केएल राहुल और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में है। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित-XI
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी/के गौतम, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित-XI
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे/प्रशांत सोलंकी, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।