IPL 2023: आज आमने-सामने होंगी राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें

CSK vs RR: आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में इन दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा।
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड होगा।
4 साल के लम्बे इन्तजार के बाद अब आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में लोट आया है। सभी टीमें अपने आधे लीग मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगी और आधे लीग मैच अवे ग्राउंड्स पर खेलेगी।
आईपीएल 2023 में यह इन दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल 2023 में 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं। दोनों ही टीमों को 2 मुकाबलों में जीत और 1 में हार मिली है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कमान एमएस धोनी और राजस्थान रॉयल्स की टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में है। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित-XI
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे
राजस्थान रॉयल्स की संभावित-XI
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल/देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, एम अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।