IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से दी मात

RCB vs LSG: आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। आईपीएल 2023 में इन दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला था। जिसमें लखनऊ की टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की।
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। आईपीएल 2023 में बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का होम ग्राउंड होगा।
4 साल के लम्बे इन्तजार के बाद अब आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में लोट आया है। सभी टीमें अपने आधे लीग मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगी और आधे लीग मैच अवे ग्राउंड्स पर खेलेगी। आईपीएल 2023 में यह इन दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला था।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम को हराकर यहां पहुंची थी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को पिछले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा। रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में थी।
महज 1 विकेट से जीती लखनऊ
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत अच्छी रही। विराट कोहली ने पॉवरप्ले का बखूबी फायदा उठाया और बड़े-बड़े शॉट्स लगाए।
विराट कोहली ने 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। विराट के आउट होने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी अपने हाथ खोले और ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
डु प्लेसिस ने 79 और मैक्सवेल ने 59 रन की पारी खेली। जिससे आरसीबी ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में कुल 212 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। लखनऊ के टॉप-4 बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए।
लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 65 और पूरन ने महज 19 गेंदों में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद मैच एक बार फिर रोमांचक हो गया। लखनऊ ने अपनी पारी की आखिरी गेंद पर 1 विकेट रहते इस मैच का जीता।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-XI
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, वैन पार्नेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-XI
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, आवेश खान, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।