1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2023: आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीमें होंगी आमने-सामने

IPL 2023: आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीमें होंगी आमने-सामने 

LSG vs SRH: आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में यह इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला है। आईपीएल 2023 में लखनऊ का श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड होगा। 3 साल के इन्तजार के बाद आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में लौट आया है।

IPL 2023: आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 में लखनऊ का श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड होगा। 3 साल के इन्तजार क बाद आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में लौट आया है।  

सभी टीमें अपने आधे लीग मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगी और आधे लीग मैच अवे ग्राउंड्स पर खेलेगी। आईपीएल 2023 में यह इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला है। सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारकर यहां पहुंची है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद को इस सीजन में अपनी पहली जीत का इन्तजार है। वहीं लखनऊ की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

ऐसे में दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की कमान केएल राहुल और सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की कमान एडेन मार्करम के हाथों में है।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित-XI 

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान

सनराइज़र्स हैदराबाद की संभावित-XI 

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मार्को जानसन/आदिल राशिद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img