IPL 2023: इन खिलाड़ियों के बल्ले से 90 से ज्यादा रन तो बने, लेकिन शतक पूरा नहीं कर सके

IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन जब से शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक अब तक ऐसी पारियां देखने को मिल चुकी हैं जहां बल्लेबाजों ने 90 से अधिक रन तो बनाए लेकिन शतक पूरा नहीं कर सके।
इस सूची में जिन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं उसमें डीवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, शुभमन गिल और जॉस बटलर हैं।
सीएसके के ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी।
लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी थी। तो चलिए जानेंगे अन्य खिलाड़ियों के बारे में।
ये दो खिलाड़ी थे शतक के बेहद करीब
बीते कल 7 मई को आईपीएल 2023 के दो मुकाबले खेले गए। पहला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद में दोपहर 3:30 बजे।
दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का सवाई मानसिंह स्टेडियम, में शाम को 07:30 बजे खेला गया।
इस मैच में पहली पारी गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से देखने को मिली।
गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में 51 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली।
इस मैच को गुजरात की टीम ने 56 रनों से अपने नाम किया। दूसरी पारी राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में जॉस बटलर के बल्ले से देखने को मिली।
बटलर इस मैच में अपने छठे आईपीएल शतक के करीब पहुंच गए थे, लेकिन 95 के स्कोर पर उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजते हुए शतक पूरा नहीं करने दिया।
आईपीएल 2023: इन दो खिलाड़ियों ने खेली नाबाद पारी
आईपीएल 2023 में अब तक पंजाब किंग्स टीम के कप्तान शिखर धवन का बल्ला जमकर बोल रहा है।
धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
पंजाब की टीम को इस मैच में 8 विकेट से हार का सामना जरूर करना पड़ा। वहीं डीवोन कॉन्वे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 92 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
इस मैच में चेन्नई को बाद में 4 विकेट से मात मिली थी।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।