IPL 2023 News अपनी ही टीम के लिए नासूर बन गया ये कप्तान

हाल ही में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी इस खिलाड़ी को डिमोशन का सामना करना पड़ा था। अगर वह जल्द फॉर्म में नहीं लौटा तो उसे बीच आईपीएल में ही कप्तानी से हटाया जा सकता है।
बता दें इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के बीच में भी उपकप्तानी के पद से हटा दिया गया था।
तो चलिए जानेंगे किस टीम के कप्तान को आईपीएल 2023 से किया जा सकता है बाहर।
आईपीएल के बीच में छोड़नी पड़ सकती है कप्तानी
केएल राहुल की लचर बल्लेबाजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी राहुल का बल्ला खामोश है।
उन्होंने आईपीएल 2023 में अभी तक खेले गए दो मैचों में 8, 20 रन के स्कोर बनाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में 12 रनों से हारी है।
ज्ञात होगा कि बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 218 रनों का टारगेट मिला था।
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने कप्तान केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह इस मैच में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाए।
जवाब में लखनऊ टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन बना सकी। केएल राहुल इस प्रदर्शन के बूते लंबे समय तक कप्तानी नहीं कर पाएंगे।
फरवरी में भी उपकप्तानी पद से हटाए गए थे राहुल
बता दें फरवरी 2023 में केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के बीच में उपकप्तानी के पद से हटा दिया गया।
और फिर केएल राहुल को टीम इंडिया से भी ड्रॉप कर दिया गया था। हाल ही में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में केएल राहुल को ए ग्रेड से बी ग्रेड में डिमोट कर दिया था।
आईपीएल में केएल राहुल को एक सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स से 17 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिलती है और वह कप्तान भी हैं।
केएल राहुल अगर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे तो उन्हें बीच आईपीएल में कप्तानी से हटाया जा सकता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।