IPL 2023 Orange-Purple Cap: शुभमन गिल की ऑरेंज कैप में एंट्री, पर्पल कैप में हुए बदलाव

IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल 2023 का 18वां मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बीते कल 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
शुभमन की ऑरेंज कैप रेस में एंट्री
बीते कल पंजाब किंग्स के खिलाफ 67 रन की पारी खेलने के बाद गुजरात के शुभमन गिल की ऑरेंज कैप रेस में एंट्री हो गई है। हालांकि उनके इस रेस में जुड़ जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बाहर होना पड़ा।
क्योंकि गिल ने उनको पछाड़ते हुए पांचवां स्थान अपने नाम किया है। दूसरी ओर आठ रन बनाने के बावजूद शिखर धवन ऑरेंज कैप के हकदार हैं। वहीं डेविड वॉर्नर, जोस बटलर और ऋतुराज गायकवाड इस कैप के दावेदार हैं।
ये बदलाव पर्पल कैप में
पर्पल कैप रेस में सबसे ऊपर युजवेंद्र चहल का नाम है। 10 विकेट चटका चुका ये खिलाड़ी इस समय पर्पल कैप का हकदार है। वहीं पंजाब किंग्स का एक विकेट निकालने के बाद राशिद खान दूसरे दावेदार हैं।
उन्होंने अब तक 9 विकेट अपने नाम दर्ज कर ली है। मार्क वुड 9 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान है, जबकि इस मैच में एक विकेट निकालने के बाद अल्जारी जोसेफ ने चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया है।
पांचवां नंबर अर्शदीप सिंह के नाम है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।