1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज के दिन के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगे सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स

IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज के दिन के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगे सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स

SRH vs PBKS: आईपीएल 2023 का 14वां मुकाबला आज सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में इन दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा।

IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज सुपर संडे के दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगें। दिन का दूसरा और आईपीएल 2023 का 14वां मुकाबला आज सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 में हैदराबाद का राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम सनराइज़र्स हैदराबाद का होम ग्राउंड होगा। 4 साल के लम्बे इन्तजार के बाद अब आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में लोट आया है।

सभी टीमें अपने आधे लीग मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगी और आधे लीग मैच अवे ग्राउंड्स पर खेलेगी। आईपीएल 2023 में यह इन दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी।

वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अब तक आईपीएल 2023 में अपना जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है। हैदराबाद को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में पंजाब की टीम अपना जीत का मूमेंटम बरकरार रखना चाहेगी। वहीं हैदराबाद की टीम इस मैच में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी। सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की कमान एडेन मार्करम और पंजाब किंग्स की टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। 

पंजाब किंग्स की संभावित-XI 

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम क्यूरन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह

सनराइज़र्स हैदराबाद की संभावित-XI 

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल रशीद/मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img