1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2023 आज भिड़ेंगी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स, हेड टू हेड रिकॉर्ड जानिए दोनों टीमों का?

IPL 2023 आज भिड़ेंगी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स, हेड टू हेड रिकॉर्ड जानिए दोनों टीमों का?
IPL 2023 RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद को हराने में कामयाब रही थी। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है। आज के Rajasthan Royals vs Punjab Kings मुकाबले से पहले आइए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11 के बार में।

IPL 2023 Rajasthan Royals vs Punjab Kings: गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में आज (5 अप्रैल) शाम 7.30 बजे पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा।

बता दें दोनों टीमों ने आईपीएल 2023 के 16वें सीजन की शुरूआत जीत के साथ किया है। पंजाब किंग्स ने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स सनराइजर्स हैदराबाद को हराने में कामयाब रही थी।

दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है। आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11 के बार में।

हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11 बार में

बता दें यह दोनों टीमें अब तक 24 बार आमने सामने हुई है। जिसमें राजस्थान ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। उन्हें 10 में हार का सामना करना पड़ा है। वही पंजाब को 9 मुकाबलों में जीत मिली है।

दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी रहा है। राजस्थान रॉयल्स पिछली बार की फाइनलिस्ट रही है।

वहीं पंजाब किंग्स पिछले सीजन में प्लेआफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। इस बार भी राजस्थान रॉयल्स की टीम में अच्छा संतुलन नजर आ रहा है।

वहीं पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी परफॉर्मेंस में थोड़ी नियमितता दिखानी होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान), देवदत्त पद्दिकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

गेंदबाजी में कौन टीम आगे

पंजाब किंग्स के पास सैम कर्रन, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास ट्रेंट बोल्ट बड़ा नाम है।

पंजाब के पास भी एक स्पिन और एक फास्ट बॉलिंग आलराउंडर है लेकिन पंजाब के पास भरोसेमंद बल्लेबाजों के सीमित विकल्प हैं।

राजस्थान के पास चहल और अश्विन की दिग्गज स्पिन जोड़ी भी है। हालांकि तेज गेंदबाजी के मामले में वह पंजाब किंग्स से काफी पीछे है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img