IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज शनिवार को खेले जाएंगें 2 मुकाबले, दिन के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स

RR vs DC: आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 में इन दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा।
IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज शानदार शनिवार के दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगें। दिन का पहला और आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
गुवाहाटी का बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम इन दोनों में से किसी भी टीम का होम ग्राउंड नहीं है। हालांकि आईपीएल 2023 में राजस्थान की टीम इस मैदान पर कुछ मैच खेलेगी। ऐसे में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम के बाद इसे राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड भी कहा जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पिछले मुकाबला भी गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला था। जो कि इस मैदान पर आईपीएल के इतिहास का पहला मुकाबला था। अब यह मैदान राजस्थान और दिल्ली के मैच की मेजबानी के लिए भी तैयार है।
दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले हारकर यहां पहुंची है। दिल्ली की टीम तो अभी तक आईपीएल 2023 में अपना जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की थी।
लेकिन पिछले मुकाबला इसी मैदान पर पंजाब के खिलाफ हार गई थी। आईपीएल 2023 में इन दोनों ही टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम की कमान संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कमान डेविड वार्नर के हाथों में है।
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित-XI
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल/ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित-XI
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, सरफराज खान/यश ढुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।