IPL 2023: ऑरेंज-पर्पल कैप में दिखा फेरबदल, ऋतुराज और डेवोन की बल्लेबाजी से मिली जीत

IPL 2023 Orange Cap, IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 7 विकेट से मात देकर 16वें सीजन की चौथी जीत दर्ज की। इस मैच में सीएसके को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे की तूफानी बल्लेबाजी से टीम को जीत मिली। जीत के बाद से ऑरेंज-पर्पल कैप में बदलाव देखने को मिला है। तो चलिए जानेंगे ऑरेंज-पर्पल कैप में क्या फेरबदल हुआ है।
कॉन्वे ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर
बता दें इस समय ऑरेंज कैप की रेस में टॉप लेवल पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डूप्लेसी है। जिन्होंने अब तक आईपीएल 2023 में कुल 343 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर है, जिन्होंने 285 रन बनाए। वहीं, सीएसके की इस जीत के बाद डेवोन कॉन्वे ऑरेंज कैप की रेस में चौथे पायदान पर आ गए हैं।
29वें मुकाबले में टीम के लिए डेवोन कॉन्वे ने शानदार 77 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। साथ ही उन्होंने जोस बटलर को पछाड़ते हुए ये स्थान हासिल किया। कॉन्वे ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेलते हुए 258 रन बना लिए है, जिसमें उनका उच्च स्कोर 83 का रहा है।
ये खिलाड़ी पर्पल कैप में टॉप पर
बता दें कि पर्पल कैप की रेस में सबसे टॉप पर आरसीबी के मोहम्मद सिराज हैं। 16वें सीजन में कुल 6 मैचों में 12 विकेट चटकाए है और 161 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मार्क वुड है, जिन्होंने 11 विकेट लिए है। तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल है, जिन्होंने इस सीजन कुल 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। चौथे स्थान पर राशिद खान और पांचवें पर मोहम्मद शमी का नाम शामिल है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।