1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2023: बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर फैंसों के दिल में जगह बना रहे ये खिलाड़ी

IPL 2023: बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर फैंसों के दिल में जगह बना रहे ये खिलाड़ी
Young Stars of IPL 2023: आईपीएल में बेहतरीन परफॉर्मेंस से भारतीय टीम तक जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इस बार भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो छोटे शहर और गरीबी से निकलकर काफी बेहतरीन खेल रहे हैं। तो आइए जानेंगे उन खिलाड़ियों के बारे में। 

Rising stars of IPL 2023: आईपीएल 2023 का 16वां संस्करण चल रहा है। इस मैच में जहां युवा खिलाड़ियों को हुनर दिखाने का मौका मिलता है। इसमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्‍होंने जमीन से उठकर सभी का दिल जीत लिया है।

पंजाब सुपर किंग्स के प्रभसिमरन सिंह (Profile of Prabhsimran Singh)

profile of prabhsimran singh

पंजाब सुपर किंग्स के 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 34 गेंदों में 176 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 60 रन बना डाले।

उस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के आए और वो छा गए। लेकिन उन्हें जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। पहले साल 2018 में अंडर-19 टीम में उन्हें नजरंदाज किया गया।

फिर जब घरेलू मैचों के प्रदर्शन के अदम पर साल 2019 में पंजाब ने उन्हें 4.8 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया तो वो अपनी काबलियत दिखाने में नाकाम रहे।

उन्हें इस सीजन से पहले सिर्फ 6 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने महज 64 रन ही बनाए थे। इसके बाद साल 2022 में पंजाब ने उन्हें रिलीज किया और मेगाऑक्शन में पंजाब ने सिर्फ 60 लाख रुपए में खरीदा।

उन्हें 4.20 करोड़ का नुकसान हुआ। लेकिन आईपीएल 2023 के 16 वें सीजन में टीम ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए प्लेइंग इलेवन में जगह दी।

उन्होंने ऐसा खेला की सचिन भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। सिमरन सिंह ने अभी तक 3 मैचों में 176 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 83 रन बना चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel Stats)

Dhruv Jurel Stats

यूपी के आगरा में जन्में ध्रुव चंद जुरेल को क्रिकेटर बनाने के लिए उनकी मां ने गहने तक बेच दिए। उनके पिता नेम सिंह जुरेल भारतीय आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

वो 1999 में कारगिल युद्ध का हिस्सा थे। बेटे ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया, जिसके लिए उन्हें काफी मुश्किलों और मशक्कत का सामना करना पड़ा।

वह एमएस धोनी की तर्ज पर विकेटकीपिंग के साथ एक फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और पूर्व कप्तान को अपना आइडियल भी मानते हैं।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। इस सीजन उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में पंजाब के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला।

जिसे उन्होंने भुनाया और टीम के लिए एक शानदार पारी खेलकर सभी पर अपना इम्पैक्ट छोड़ गए। उन्होंने 213 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

2 मैचों में उन्होंने अब तक 40 रन बनाए हैं। टीम को आगे भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी।     

गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan Profile)

Sai Sudarshan Profile

साईं सुदर्शन का जन्म चेन्नई में 15 अक्टूबर 2001 को हुआ। वह एक ऑलराउंडर हैं। खेल उन्हें विरासत में मिला। उनके पिता एक एथलीट और उनकी मां स्टेट लेवल वालीबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं।

हालांकि उनके लिए क्रिकेट में करियर बनाना इतना भी आसान नहीं था। मगर, उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपनी छाप छोड़ी। साल 2019-20 में एक टूनार्मेंट के दौरान सबसे अधिक 635 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

जिसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम से डेब्यू किया। वहीं साल 2022 में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया।

पिछले सीजन ही पांच मैचों में 36 से अधिक की औसत से 145 रन बनाकर अपनी काबलियत दिखा दी थी।

आईपीएल 2023 में सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में दो अर्धशतक की मदद से अब तक 163 रन बना चुके हैं।

केकेआर टीम के सुयश शर्मा Suyash Sharma Stats

Suyash Sharma Stats

सुयश शर्मा दिल्ली में भजनपुरा के एक गरीब परिवार से आते हैं। पिता को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है। दिलचस्प यह है कि सुयश को प्रोफेशनल क्रिकेट का कोई भी अनुभव नहीं है।

उन्होंने कोई भी प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है और न ही घरेलू एक दिवसीय या टी20 मैच का हिस्सा बने हैं। बावजूद इसके आईपीएल में वो धमाल मचा रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के 19 वर्षीय नए मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ हुए मैच में बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी 3 विकेट लेकर जो इम्पैक्ट डाला उनके सभी मुरीद हो गए।

उन्होंने अब तक 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं। उन्हें केकेआर ने 20 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया था।

केकेआर से रिंकू सिंह Rinku Singh Profile

Rinku Singh Life Story: क्रिकेट खेलने के लिए पिता से पिटे, तंगी भी झेली ऐसी है रिंकू सिंह की इमोशनल स्‍टोरी

रिंकू यूपी में अलीगढ़ के एक साधारण परिवार से आते हैं। रिंकू सिंह के पिता दूसरों के घर एलपीजी सिलेंडर पहुंचाते हैं। पिता का कर्ज उतारने के लिए लिए उन्होंने झाड़ू-पोछा की नौकरी भी की।

क्रिकेट के लिए पिता से मार खाई, फिर जब परिवार का सपोर्ट मिला तो क्रिकेट पर फोकस किया। आर्थिक तंगी रूकावट बनी, लेकिन कोच मसूद अमीन और दोस्त जीशान ने उनकी काफी मदद की।

अब वो आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह गुजरात के खिलाफ पांच बॉल पर पांच छक्के लगाकर रातोंरात स्टार बन गए हैं।

हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 98 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 169 के करीब है। उनकी फिनिशर की भूमिका ने केकेआर को मजबूती प्रदान की है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img