IPL 2023: ऋषभ पंत की जगह ये खिलाड़ी करेंगे विकेटकीपिंग

IPL 2023 Rishabh Pant: आईपीएल 2023 के लिए फैंस का उत्साह इस समय सातवें आसमान पर है। क्योंकि 31 मार्च से आईपीएल का 16वां सीजन का आगाज जो होने जा रहा है। हालांकि इस बार दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका लगा है, क्योंकि टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के चलते चोटिल हो गए हैं। इस कारण पंत आईपीएल 2023 नहीं खेल पाएंगे।
बताया जा रहा है कि पंत चोट से उबरने में अभी समय लगेगा। ऋषभ की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कमान का जिम्मा सौंपा गया। अब सवाल ये उठता है कि टीम को कप्तान तो मिल गया। लेकिन पंत की जगह विकेटकीपिंग कौन करेगा। तो आइए जानेंगे इस बारे में।
ये खिलाड़ी संभालेगा विकेटकीपिंग?
बता दें सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स के प्रैक्टिस सेशन की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें सरफराज खान विकेटकीपिंग का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। उन्हें सपोर्ट स्टाफ के साथ कीपिंग ड्रिल्स करते देखा जा रहा है।
इसका मतलब कि आईपीएल 2023 में सरफराज खान डीसी के फस्ट चॉइस विकेटकीपर हो सकते हैं। हालांकि टीम में विदेशी विकेटकीपर फिल साल्ट मौजूद हैं।
लेकिन विदेशी खिलाड़ी होने की वजह से उनको प्राथमिकता मिलना मुश्किल है। क्योंकि उससे टीम का कॉम्बिनेशन में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में सरफराज खान ऋषभ पंत की जगह टीम के फस्ट चॉइस विकेटकीपर बल्लेबाज हो सकते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।