1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL Dangerous Batsmen: ये 5 हैं आईपीएल के घातक बल्‍लेबाज जा‍नें कैसे इन्‍होंने झटके बोरी भर-भर के रन

IPL Dangerous Batsmen: ये 5 हैं आईपीएल के घातक बल्‍लेबाज जा‍नें कैसे इन्‍होंने झटके बोरी भर-भर के रन
Dangerous Batsmen in IPL History: आईपीएल के इतिहास पर नजर डालें तो इसमें कई बल्‍लेबाज ऐसे हैं, जिन्‍होंने कूट-कूट के रन बटोरे हैं। इनमें केएल राहुल, हाशिम अमला, डेविड वॉर्नर, एडेन मार्करम और लैंडल सिमंस शामिल हैं।

Fastest Average Batsmen in IPL History : आईपीएल 2023 का खुमार सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज हम बात करेंगे ऐसे बल्‍लेबाजों की जिन्‍होंने अपना दम दिखाते हुए सबसे अधिक औसम रन बनाए हैं।

आईपीएल के इतिहास में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्‍होंने तेज गति से औसत से रन बनाए और इसमें सूची में विदेशी खिलाड़ी का भी दबदबा है।  

केएल राहुल ने बनाए 4 शतक और 31 अर्धशतक

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कैप्‍टन केएल राहुल (KL Rahul) ने वर्ष 2022 में ढेरों रन बनाते हुए नजर आए थे। वे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ भी हैं। 

पिछले सीज़न IPL में उनका जलवा देखने को मिला था। केएल राहुल ने कई मौकों पर अपनी टीम को डूबने से बचाया।

उन्‍होंने ने 48.01 की औसत के साथ अब तक 3889 रन बनाए हैं। राहुल ने 4 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं।

हाशिम अमला मचा चुके हैं धमाल

घातक बल्‍लेबाजाें में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला (Hashim Amla) का नाम सूची में दूसरे स्‍थान पर है। हाशिम अमला ने अपने आईपीएल (IPL) करियर में कुल 16 मैच खेले हैं।

जिसमें उन्होंने 44.38 की औसत के साथ 577 रन बनाए थे। आईपीएल करियर में उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रन था। फिलहाल हाशिम अमला क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 

डेविड वॉर्नर बना चुके हैं 5881 रन

टॉप 5 प्‍लेयर्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) इस तीसरे स्थान पर हैं। वॉर्नर ने अपने IPL करियर में कुल 5881 रन जोड़ हैं।

इस दौरान डेविड ने 55 अर्धशतक के साथ-साथ चार शतक को भी अपने नाम किया है। बता दें कि डेविड वॉर्नर आगामी सीज़न में अपने बल्ले से रन बनाने के लिए बेताब हैं। 

इस सीज़न वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपना जलवा दिखा रहे हैं।

एडेन मार्करम हार्ड हीटिंग के लिए मशहूर

साउथ अफ्रीका के खतरनाम बल्लेबाज़ एडेन मार्करम (Aiden Markram) का भी इस लिस्ट में चौथे स्‍थान पर नाम आता है। एडेन अपनी हार्ड हीटिंग के लिए जाने जाते हैं।

एडेन ने दक्षिण अफ्रिका के लिए काफी योगदान दिया है। बात अगर उनके IPL करियर की करें तो उन्होंने 18 पारियों में 40.54 की औसत के साथ 527 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन का रहा।

लैंडल सिमंस ने 39.96 के औसत के साथ 1079 रन बनाए

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ और मुंबई इंडियंस की जान लैंडल सिमंस (Lendl Simmons) का भी इस लिस्ट में पांचवें स्‍थान पर नाम शामिल है। लैंडल सिमंस अपनी आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैंं।

सिमंस इस साल भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक कुल 29 मैच खेले हैं और 39.96 के औसत के साथ 1079 रन बनाए हैं।

उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन है. सिमंस ने कई मौके पर अपनी आतिशी पारी का जलवा दिखाया है और टीम को जीत दिलाई है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img