IPL 2023: एकतरफा मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 5 विकेट से दी मात

LSG vs SRH: आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला कल लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। आईपीएल 2023 में यह इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला था। जिसमें लखनऊ की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला कल लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
आईपीएल 2023 में लखनऊ का श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड होगा। 3 साल के इन्तजार क बाद आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में लौट आया है।
सभी टीमें अपने आधे लीग मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगी और आधे लीग मैच अवे ग्राउंड्स पर खेलेगी। आईपीएल 2023 में यह इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला था।
इससे पहले सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारकर यहां पहुंची थी और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को भी अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हारकर यहां पहुंची थी।
लेकिन इस मैच में लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की और हैदराबाद की टीम को लगातार दूसरी हार मिली। इस एकतरफा मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट से आसान जीत हांसिल की।
हैदराबाद की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
इस मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। जिससे हैदराबाद की टीम पूरे मैच में ही उबर नहीं पाई।
सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम एक के बाद एक विकेट गवांने लगी। हैदराबाद की तरफ से कोई भी बल्लेबाज इम्पैक्टफुल पारी नहीं खेल पाया। जिसका नतीजा यह हुआ कि हैदराबाद की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर महज 121 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही । ख़ास तौर पर कल केएल राहुल अच्छी लय में दिख रहे थे। राहुल ने 35 रन की पारी खेली और अपनी टीम की जीत की नींव रखी।
इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने भी 34 रन बनाए और लखनऊ की टीम ने इस मैच को 16 ओवरों में जीत लिया। इस मैच के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे। जिन्होंने गेंद के साथ भी 3 विकेट लिए।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-XI
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई
सनराइज़र्स हैदराबाद की प्लेइंग-XI
मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।