IPL 2023: केकेआर टीम के ये प्लेयर्स कर रहा मौके बर्बाद, आईपीएल से हो सकता है बाहर

KKR vs RCB: भारत के एक खिलाड़ी का IPL करियर अब खत्म होता नजर आ रहा है। इस खिलाड़ी ने जिस तरह मौकों की बर्बादी की है, उसे देखते हुए अब दोबारा उसे इस टी-20 लीग में खेलने का मौका मिलना नामुमकिन के बराबर है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में जमकर मौकों की बर्बादी की है। ज्यादातर क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी को आईपीएल खेलते देखना पसंद नहीं करते हैं।
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन का 9वां मैच बीते कल कोलकाता बनाम बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। इसमें कोलकाता टीम के एक खिलाड़ी ने जिस तरह मौकों की बबार्दी की है, उसे देखते हुए अब दोबारा उसे आईपीएल में खेलने का मौका शायद ना ही मिले।
क्योंकि इस खिलाड़ी ने टी-20 में अपने काफी मौकों को गंवाया है। अगले आईपीएल सीजन में कोई भी टीम इस खिलाड़ी को भाव तक नहीं देगी। जी हां हम बात कर रहे हैं मनदीप सिंह जो इस समय आईपीएल में केकेआर यानि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खेलते हैं। तो चलिए जानेंगे क्या है पूरा मामला।
मनदीप का आईपीएल इतिहास
आईपीएल में मनदीप सिंह का रिकॉर्ड बेहद घटिया रहा है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2023 में भी वह खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचकों का शिकार हैं।
मनदीप सिंह ने 110 आईपीएल मैचों में 20.91 की औसत से 1694 रन बनाए हैं। मनदीप सिंह ने इस दौरान सिर्फ 6 अर्धशतक ही लगाए हैं। आईपीएल में मनदीप सिंह का हाईएस्ट स्कोर 77 रन रहा है।
बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस आईपीएल सीजन में 50 लाख रुपये की रकम खर्च करके मनदीप सिंह को टीम में शामिल किया था। लेकिन वह फेल हो रहे हैं। इस सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।
खराब फॉर्म की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में ओपनिंग करने का मौका नहीं दिया गया। मनदीप इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और वह बिना खाता खोले आउट हो भी गए।
बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड
बता दें मनदीप सिंह बीते गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे। यह 15वीं बार है जब मनदीप सिंह शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। इस मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ा है। दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा आईपीएल में 14-14 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।