1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

Orange-Purple cap IPL: ऑरेंज और पर्पल कैप में बदलाव, इन खिलाड़ियों का कब्जा

Orange-Purple cap IPL: ऑरेंज और पर्पल कैप में बदलाव, इन खिलाड़ियों का कब्जा
Orange-Purple cap IPL 2023: सीएसके के खिलाफ आरसीबी के फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल 2023 का 3 अर्धशतक ठोका। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए। इस अर्धशतक के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। वहीं युजवेंद्र चहल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 1 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था।

IPL 2023 Orange-Purple cap : ​​​​इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बीती शाम 7:30 बजे खेला गया।

पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाकर जीत दर्ज की। जवाब में आरसीबी 8 विकेट पर 218 रन बना सकी।

इस मैच में एमएस धोनी की टीम ने फाफ डू प्लेसिस की टीम को 8 रनों से मात दी। सभी खिलाड़ियों के बीच ओरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर जंग भी छिड़ी। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।

फाफ डू प्लेसिस के बल्ले ने मचाया तहलका

सीएसके के खिलाफ आरसीबी के फाफ डू प्लेसिस का बल्ले ने तहलका मचा दिया।  फाफ डू ने आईपीएल 2023 का 3 अर्धशतक ठोका। उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए।

अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस अर्धशतक के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। उन्होंने 5 मुकाबलो में 259 रन बना लिए हैं।

बता दें इससे पहले ऑरेंज कैप पर वेंकटेश अय्यर ने शतक जमा कर कब्जा किया था। लेकिन अब अय्यर इस सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं।

वहीं शिखर धवन तीसरे नंबर पर  हैं। उनके 4 मैच में 233 रन है। चौथे पर शुभमन गिल और पांचवे पर डेविड वॉर्नर 228 रनों के साथ बने हैं।

चहल का पर्पल कैप पर दबदवा कायम

बता दें बीते दिनों आईपीएल 2023 के 23वें मुकाबला (16 अप्रैल ) गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स का नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला गया था।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 1 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था।

लेकिन चेन्नई के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने अचानक से पर्पल कैप की रेस में कूद कर हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया है।

उन्होंने अब तक खेले 5 मैच में 10 विकेट चटका कर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने की दौड़ में पांचवां पायदान हासिल कर लिया है।

वहीं दूसरे पायदान पर 11 विकेट लेकर मार्क वुड आ गए है। वहीं तीसरे नंबर पर राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लेने वाले राशिद खान खिसक गए हैं।

इस सूची में चौथे पर मोहम्मद शमी हैं। उन्होंने 5 मैच में 10 विकेट चटकाए हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img