IPL 2023: केकेआर और डीसी के इन खिलाड़ियों का आखिरी आईपीएल, टी20 क्रिकेट लीग से विदाई निश्चित

वहीं मनदीप सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा और उनको अपनी प्लेइंग 11 का भी हिस्सा बनाया, लेकिन मनदीप सिंह का बल्ला इस सीजन खामोश रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने मौकों को बर्बाद किया है।
बता दें ये दोनों खिलाड़ियों संभवत इस साल अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे पर काफी भरोसा दिखाया था और उन्हें टीम में शामिल किया था।
लेकिन मनीष ने भरोसा तोड़ दिया है। डीसी के मनीष पांडे और केकेआर के मनदीप ने जैसा प्रदर्शन किया है, उसके बाद तो इसी सीजन में टी20 क्रिकेट लीग से विदाई निश्चित है। तो चलिए जानेंगे इन खिलाड़ियों का आईपीएल 2023 में अब तक का रिकॉर्ड।
केकेआर के मनदीप सिंह
विस्फोटक बल्लेबाज मनदीप सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अपनी प्लेइंग 11 का भी हिस्सा बनाया, लेकिन मनदीप सिंह का बल्ला आईपीएल 2023 में खामोश है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हें प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप करना पड़ा।
केकेआर ने मनदीप को अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में मौका दिया। मनदीप के पास उन मुकाबलों में शानदार परफॉर्मेंस कर प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की करने का पूरा मौका था।
लेकिन यह खिलाड़ी इस मौके को भुना नहीं पाया और प्लेइंग 11 से भी हाथ धो बैठा। मनदीप ने केकेआर के लिए इस सीजन में कुल 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज 2 रन बनाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के मनीष पांडे
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके बल्लेबाज मनीष पांडे का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में निराशाजनक है। वह एक मैच में भी खुद को साबित नहीं कर पाए।
आईपीएल 2023 में मनीष पांडे अभी तक अपने 2 मैचों में 0 और 26 रन के स्कोर ही बना पाए हैं। मनीष पांडे ने सुनहरे मौकों को बुरी तरह बर्बाद किया है।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पर काफी भरोसा दिखाया था और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन उन्होंने वह भरोसा तोड़ दिया है। मनीष पांडे ने जैसा प्रदर्शन किया है, उसके बाद तो इसी सीजन में इस टी20 क्रिकेट लीग से विदाई निश्चित है।
ऐसे में मनीष पांडे को आईपीएल 2024 की नीलामी में कोई भी टीम भाव तक नहीं देना चाहेगी।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।