1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2023: पंजाब किंग्स चार प्वाइंट्स के साथ पहुंची इस नंबर के पायदान पर

IPL 2023: पंजाब किंग्स चार प्वाइंट्स के साथ पहुंची इस नंबर के पायदान पर?

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स पर रोमांचक जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में छलांग लगाईं है। बता दें पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 197 रन लगाने में कामयाब रही। वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना पाई।

IPL 2023: बीते बुधवार को पंजाब और राजस्थान के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स पर रोमांचक जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में छलांग लगा दी।

बता दें पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 197 रन लगाने में कामयाब रही। वहीं राजस्थान रॉयल्स टीम 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना पाई। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

पीबीकेएस के अलावा हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ही ऐसी टीम रही है जिसने अभी तक अपने पहले दो मैच जीते हैं। वहीं इस हार के साथ संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स चौथे पायदान पर खिसक गई है। 

मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड मिला इस खिलाड़ी को?

पंजाब के पेसर नाथन एलिस को इस मैच में 4 विकेट मिले जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। पंजाब किंग्स की यह टूनार्मेंट की लगातार दूसरी जीत है।

इस जीत के साथ पंजाब का नेट रन रेट 0.311 का है और वह दूसरे पायदान पर है। गुजरात की टीम का नेट रन रेट ज्यादा होने की वजह से वह टॉप पर है।

हार्दिक पांड्या की टीम का पहला दो मैच जीतने के बाद नेट रन रेट 0.700 का है। इस सूची में तीसरे पायदान पर फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है जिसने अपने पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। आज आरसीबी का दूसरा मैच केकेआर के खिलाफ है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img