1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

KKR के इस खिलाड़ी की सफलता का सफर आसान नहीं, कोच की जुबानी 'Rinku Singh' की कहानी

KKR के इस खिलाड़ी की सफलता का सफर आसान नहीं, कोच की जुबानी 'Rinku Singh' की कहानी 
Rinku Singh biography in Hindi: रिंकू ने 2009 से बल्ला थामा तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन रिंकू की सफलता का सफर आसान नहीं है। तो आइए जानते हैं रिंकू के बारे में उनके ही कोच मसूदु जफर अमीनी से। 

Who is The coach of Rinku singh: आईपीएल 2023 के कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। जहां देखो उन्हीं की चर्चा हो रही है।

और हो भी क्यों ना केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका जो निभाई। 

क्रिकेट खेलने की भूख थी रिंकू को: कोच

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के स्टेडियम में करीब 10-12 साल पहले जब रिंकू सिंह मेरे पास कोचिंग के लिए आया था। तो उसे क्रिकेट की ए, बी, सी, डी, तक पता नहीं थी। यह बात रिंकू के कोच मसूदु जफर अमीनी ने कही।

बता दें अलीगढ़ के मसूदु वो शख्स हैं,  जिन्होंने अलीगढ़ में किक्रेट की नई पौध तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है।

मसूदु अपने शिष्य रिंकू के कारनामे से बेहद खुश हैं। कोच कहते हैं कि मेरा सपना है कि मैं अपने रिंकू को इंडिया की व्हाइट जर्सी और ब्लू जर्सी में देखूं।

वो बताते हैं कि शुरूआत से ही रिंकू नैचुरल टैलेंटेड और मैच फिनिशर था। मैच खत्म करके ही आता था। उसको क्रिकेट खेलने की भूख थी।

रिंकू ने यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेली

मसूदु एक किस्सा सुनाते हुए कहते हैं कि करीब 10-12 साल पहले अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने एक इंटर स्कूल टूनार्मेंट करवाया था। इस मैच में वो (रिंकू) अलीगढ़ मॉडर्न पब्लिक स्कूल की ओर से खेला।

स्कूल ने उसका एडमिशन करवाया था। इस टूनार्मेंट के तीन मैचों में उसने लगातार नाबाद 50-50 रन बनाए। इस परफॉरमेंस के बाद ही जेहन में आया कि रिंकू सिंह को यूपी के अंडर-16 ट्रायल के लिए भेजा जाए।

कानपुर के कमला क्रिकेट क्लब में उसका पहली बार में सेलेक्शन नहीं हुआ। लेकिन अगले साल अंडर-16 में सेलेक्शन हो गया। फिर यूपी की अंडर-19 में सेलेक्शन हुआ।

बाद में यूपी के लिए रणजी ट्रॉफी खेली। अब रिंकू आईपीएल 2023 खेल रहा है।

रिंकू की हर कदम पर जीशान ने की सहायता

मसूदु रिंकू के खास दोस्त जीशान के बारे में कहते हैं कि खुद भी क्रिकेट खेलता था, लेकिन उसने बाद में छोड़ दिया। अब वह बिजनेस कर रहा है।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट महंगा खेल है, ऐसे में जीशान ने रिंकू की हर कदम पर सहायता की।

तुम्हें टीम इंडिया के लिए खेलना है

मसुदू कहते हैं कि अभी तो यह आईपीएल है, लेकिन मैं चाहता हूं रिंकू टीम इंडिया से खेले और मैच फिनिशर वाला रोल कायम रखे। मसूदु की दिली इच्छा है कि रिंकू आगे बढ़े और अलीगढ़ का नाम रोशन करे।

अब तक के क्रिकेट करियर में रिंकू का रिकॉर्ड

रिंकू सिंह ने अबतक के करियर में 40 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट-ए और 78 टी-20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 59 से ज्यादा के औसत से 2875 रन बनाए हैं।

जिसमें सात शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू का बेस्ट स्कोर 163 रन नॉट आउट है।

वहीं, लिस्ट-ए में रिंकू ने 53 के औसत से 1749 रन बनाए। लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू ने 1 शतक और 16 अर्धशतक बनाए हैं। रिंकू ने टी-20 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 1392 रन बनाए हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img