IPL 2023: केकेआर टीम को शार्दुल और रिंकु ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

IPL 2023 Fastest Fifty: कोलकाता में शार्दुल ठाकुर की अद्भुत बल्लेबाजी देखने को मिली। जब कोलकाता की टीम 89 रन के स्कोर पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, तब शार्दुल ठाकुर ने 68 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने रिंकु सिंह के साथ शतकीय साझेदारी की।
IPL 2023: बीते कल (6 अप्रैल) को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम आमने-सामने हुई। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हरा दिया है।
इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर के 68, रहमनुल्ला गुरबाज के 57 और रिंकू सिंह के 46 रन के चलते सात विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैंगलोर की टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गई।
शार्दुल ने फैंस को निराश नहीं किया
बता दें आईपीएल 2023 के नवें मैच में कोलकाता के इडेन गार्डन्स में जब केकेआर की टीम आरसीबी के खिलाफ उतरी तो सबको यही उम्मीद थी कि आंद्रे रसेल का मसल पावर देखने को मिलेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह गोल्डन डक पर कर्ण शर्मा ने आउट किया।
लेकिन शार्दुल ठाकुर ने फैंस को निराश नहीं किया और आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी की बराबरी कर ली। उन्होंने रिंकु सिंह के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए केवल 47 गेंद में 103 रन की साझेदारी कर कोलकाता की टीम को विशाल स्कोर 204 तक पहुंचा दिया।
शार्दुल ने 29 गेंद में 234.48 की स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के की मदद से सर्वाधिक 68 रन की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर की आतिशी पारी की अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपना अर्धशतक केवल 20 गेंद में पूरा कर लिया। इस तरह उन्होंने आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
शार्दुल और रिंकु ने टीम को मुश्किल से निकाला
बीते गुरुवार को कोलकाता में हुए नवें मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और केवल 26 रन के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर का विकेट खो दिया।
एक के बाद एक केकेआर की टीम को लगातार अंतराल पर झटके लगे। एक वक्त टीम का स्कोर 89 के स्कोर पर 5 विकेट था, लेकिन शार्दुल और रिंकु सिंह ने टीम को मुश्किल से निकाल दिया और 204 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।