Slow over rate rule in IPL: पांच टीमों के कप्तानों पर पाबंदी का मंडराया खतरा, जानिए क्यों

IPL 2023 Slow over rate rule: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 10 टीमों के बीच मुकाबले हो रहे हैं। लेकिन इनमें से 5 टीमों के कप्तानों पर बैन का खतरा मंडरा रहा है। अगर दो बार और गलती की इन कप्तानों ने तो बैन लगना तय है। ऐसे में इनकी टीम को भी झटका लग सकता है। जिन कप्तानों पर बैन की तलवार लटक रही है, उनमें हार्दिक पंड्या, फाफ डु प्लेसी, संजू सैमसन, केएल राहुल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। सभी टीमों ने पहली बार नियम का उल्लंघन किया था। इसीलिए कप्तान पर जुमार्ना लगा। तो चलिए जानेंगे इस बारे में डिटेल्स में।
क्या है नियम
तय समय पर ओवर नहीं फेंके जाने के कारण कप्तानों को सजा मिली। अगर ये टीमें वापस ऐसी गलती दोहराती हैं तो फिर पूरी टीम पर जुर्माना लगेगा और कप्तान का फाइन बढ़कर 24 लाख हो जाएगा और बाकी टीम के प्लेयर्स को मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना देना होगा। तीसरी बार गलती होने पर कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच के लिए बैन भी लग सकता है। जबकि प्लेइंग इलेवन के बाकी 10 खिलाड़ियों पर मैच फीस का 50 फीसदी का जुर्माना लगेगा। ऐसे में आने वाले आईपीएल मुकाबलों में टीम को सावधान रहने की जरूरत है।
इन गलतियों पर कार्रवाई
* गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को पंजाब के खिलाफ खेलते हुए स्लो ओवर रेट का सामना करना पड़ा।
* लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए स्लो ओवर का सामना करना पड़ा।
* आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलते हुए इस कार्रवाई का सामना करना पड़ा।
* राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए स्लो ओवर रेट का सामना करना पड़ा।
* मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में कप्तानी के कमान संभालने वाले सूर्य कुमार यादव को कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए स्लो ओवर का सामना करना पड़ा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।