1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

IPL 2023: आज से शुरू हो रहा है आईपीएल का महा-कुम्भ, एक ट्रॉफी के लिए 10 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

IPL 2023: आज से शुरू हो रहा है आईपीएल का महा-कुम्भ, एक ट्रॉफी के लिए 10 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

CSK vs GT: आईपीएल का महा-कुम्भ आज से शुरू हो रहा है। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला आज गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। यह मैच गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2023: आईपीएल 2023 का आगाज होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं बचा है। आईपीएल के शुरू होने से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन करवाया जाएगा। आखिरी बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी साल 2018 में हुई थी।

लेकिन 2019 में पुलवामा हमले के बाद आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी। इसके बाद कोरोना वायरस के कारण अगले 3 साल भी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं कराई गई। लेकिन अब इस साल बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 से पहले ओपनिंग सेरेमनी कराने का फैसला किया है।

जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने नाम अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। जिसमें हिंदी सिनेमा के गायक अरिजीत सिंह पर खास तौर पर सभी की नजरे होंगी। इसके अलावा रश्मिका मंधना, तमन्ना भाटिया और अन्य बॉलीवुड स्टार्स भी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में दर्शकों का मनरंजन करेंगें। 

पहले मुकाबले में सीएसके और गुजरात के बीच टक्कर 

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल अहमदबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड होगा।

गुजरात टाइटंस के लिए पिछला आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा था। वहीं इसके विपरीत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए पिछला सीजन बेहद ही खराब रहा था। गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन है।

इस साल गुजरात की टीम अपने खिताब का बचाव करना चाहेगी। वहीं एमएस धोनी की अगुवाई वाली 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपना 5 आईपीएल खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेगी।

फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इन्तजार है। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप्प पर की जाएगी। यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा और मैच से आधा घंटा पहले टॉस होगा। 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11 

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, मिचेल सेंटनर

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11 

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img