IPL 2023: आज होंगे दो रोमांचक मुकाबले, ये टीमें होंगी आमने-सामने

IPL 2023: आज आईपीएल 2023 सीजन 16वें का दूसरा दिन है। वहीं टूनार्मेंट का डबल हैडर भी आज खेला जाना है (यानी मैच के दो मुकाबले खेले जाएंगे)। 1 अप्रैल दिन शनिवार को पहला मैच दिन में 3.30 बजे से पंजाब के मोहाली स्टेडियम में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा,
जबकि दूसरा मैच रात 7.30 बजे से उत्तर प्रदेश लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। बता दें ये पंजाब और लखनऊ का होम मैच है। तो चलिए जानेंगे आपस में भिड़ने वाली चार टीमों में किसका पलड़ा भारी हो सकता है।
आज इन टीमों की होगी भिड़ंत?
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से हुआ है। सीजन ओपनर गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात ने जीत अपने नाम कर लिया, मैच काफी रोचक।
वहीं आज मैचे के दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में पंजाब टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगी। दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। बता दें दोनों टीमों में धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं।
पंजाब किंग्स-कोलकाता नाइट में कड़ा मुकाबला?
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने नए कप्तानों के साथ आगाज करने के लिए तैयार हैं। पंजाब ने भारतीय स्टार खिलाड़ी शिखर धवन को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं केकेआर ने नीतिश राणा को कप्तान चुना है। बात दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो अभी तक आईपीएल में 30 बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत हो चुकी है जिसमें 20 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा कायम किया है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स-दिल्ली कैपिटल्स में कांटे की टक्कर
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 के सीजन के लिए अपना कप्तान डेविड वॉर्नर को नियुक्त किया है। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की अगुवाई केएल राहुल करते नजर आएंगे। लखनऊ का यह पहला होम मैच है ऐसे में वह अपने फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले सीजन दोनों मैच जीते थे। ऐसे में टीम की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। वहीं दिल्ली की टीम लखनऊ के खिलाफ पहली बार मैदान पर जीत के लिए उतरेगी।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।