1. Home
  2. Cricket
  3. IPL 2025

Washington Sundar Records: हैदराबाद टीम के 'वाशिंगटन सुन्दर', अपना लक्ष्य पाने के लिए कमजोरी हावी नहीं होने दी

Washington Sundar Records: हैदराबाद टीम के 'वाशिंगटन सुन्दर', अपना लक्ष्य पाने के लिए कमजोरी हावी नहीं होने दी
Washington Sundar Biography: आईपीएल नीलामी 2022 में सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद  (एसआरएच) ने रुपये 8.75 करोड़ में खरीदा था। अभी वे इसी टीम में आईपीएल 2023 खेल रहे हैं। वाशिंगटन सुन्दर अपने नाम के अलावा शानदार खेल से भी सुर्खियों में बने रहते है। तो चलिए जानेंगे सुंदर के दिलचस्प किस्सों के बारे में।

Stats of Washington Sundar: भारत के उभरते क्रिकेटर वाशिंगटन सुन्दर बांये हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और दांये हाथ के शानदार स्पिन गेंदबाज हैं।

तमिलनाडु के रहने वाले इस युवा आलराउंडर (Washington Sundar) ने बहुत कम समय में भारतीय टीम में अपने शानदार खेल की बदौलत जगह बना ली है।

पिता भी रहे चुके है रणजी खिलाड़ी

तमिलनाडु के डिंडीगुल में 5 अक्टूबर 1999 को वाशिंगटन सुंदर का जन्म हुआ था।  सुंदर एक बहन एक भाई हैं। क्रिकेट से इनका पुराना नाता रहा। पिता एम. सुंदर (मणि सुंदर) रणजी खिलाड़ी रह चुके हैं।

अब एक क्रिकेट क्लब भी चलाते हैं। बहन शैलजा सुंदर भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। पिता ने बचपन से वाशिंगटन सुंदर को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।

लेकिन सुंदर जब 4 साल के थे तो वो एक कान से सुन नहीं सकते थे। परिवारजनों ने सुंदर का कई अस्पतालों में इलाज करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

डॉक्टर ने कहा कि सुंदर की यह बीमारी ठीक नहीं हो सकती है। इस बात से सुंदर को बहुत सदमा पहुंचा। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। और वे लगातार मेहनत करते रहे।

वाशिंगटन जुड़ने के पीछे की कहानी क्या

सुंदर के पिता बताते हैं कि 'हमारा परिवार बहुत गरीब था। घर के पास दो गली छोड़कर एक रिटायर्ड आर्मी अफसर पीडी वाशिंगटन रहते थे। वो क्रिकेट में बहुत रूचि लेते थे।

जब हम मैदान पर मैच खेलते। तब वह हमारा मैच देखने आते थे। धीरे-धीरे हम दोनों में काफी अच्छा रिश्ता बन गया। वाशिंगटन मेरे लिए यूनिफॉर्म खरीदते थे।

स्कूल की फीस भरते थे, किताबें लाते, अपनी साइकिल पर बैठा कर मुझे खेल के मैदान ले जाते थे। उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया। मेरे लिए बहुत कुछ किया। वे हमारे गॉड फादर थे।

जब हमारा सिलेक्शन रणजी की संभावित टीम में हुआ। तब वाशिंगटन बहुत खुश हुए थे। तभी अचानक से 1999 में वाशिंगटन दुनिया से चले गए। इसके कुछ समय बाद हमारे बेटे सुंदर का जन्म हुआ।

बेटे के जन्म से पहले ही हमने तय कर लिया था कि उसका नाम पीडी वाशिंगटन के नाम पर जरूर रखेंगे। इस तरह एम सुंदर ने बेटे का नाम वाशिंगटन सुंदर रख दिया। 

जर्सी नम्बर 55 की वजह क्या

वहीं उनके नाम के साथ साथ उनके जर्सी नम्बर 55 के पीछे भी एक खास मकसद है। सुंदर के मुताबिक उनकी जन्मतिथि और जन्म का समय उनकी जर्सी नंबर के पीछे की सबसे बड़ी वजह है।

दरअसल सुंदर का जन्म 5 अक्टूबर को 5 बजकर 5 मिनट पर हुआ था। यही वजह है कि वे खेल के मैदान पर 55 नम्बर जर्सी पहनकर उतरते हैं।

साल 2016 में रणजी ट्रॉफी के लिए हुए शामिल

बचपन में सुंदर को बल्लेबाजी करने का शौक था। वे विकेटकीपर बल्लेबाज बनना चाहते थे। लेकिन स्कूल के दिनों में उनकी जगह एक दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में खिलाया गया।

ऐसे में उन्होंने गेंदबाजी करने का भी फैसला लिया। आगे चलकर वे एक शानदार ऑलराउंडर बन गए। सुंदर को साल 2016 में उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम में शामिल किया गया।

उन्होंने बतौर ऑलराउंडर अपना पहला फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच खेला था। आगे अंडर-19 विश्व कप 2016 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया।

फिर साल 2017-18 में चल रहे रणजी मैच में एक बार फिर खेलने का मौका मिला। और शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट दिग्गजों का दिल जीत लिया था। 

13 दिसंबर 2017 को इंटरनेशनल मैच खेला

सुंदर को भारतीय टीम में तब चुना गया जब भारत को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। 13 दिसंबर 2017 को वाशिंगटन सुंदर ने अपना पहला एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच खेला।

इस मैच में वे थोड़े महंगे साबित हुए थे। 10 ओवर में 65 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। वहीं 24 दिसंबर को सुंदर ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में डेब्यू किया।

अपने डेब्यू मैच में सुंदर ने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे।

2017 में पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने खरीदा

वाशिंगटन सुंदर के प्रदर्शन को देखते हुए साल 2017 में पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने उन्हें खरीदा। आईपीएल 2017 में 11 मैच खेलते हुए 8 विकेट चटकाए थे।

साल 2018 में विराट कोहली की नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन्हें 3.2 करोड़ रुपए की महंगी रकम देकर खरीद लिया। कई मौकों पर उन्होंने आरसीबी की टीम को जरूरत पड़ने पर विकेट दिलाये हैं।

तो कभी रन बनाकर टीम को जीत दिलाई है। आईपीएल में सुंदर ने अब तक 38 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 25 विकेट और 204 रन बना चुके हैं। आईपीएल 2021 में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। 

आईपीएल 2022: सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.75 करोड़ की रकम देकर वाशिंगटन सुन्दर को अपनी टीम में शामिल किया। वाशिंगटन सुन्दर इस साल आईपीएल 2023 में भी हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।

क्योंकि हैदराबाद की टीम को इस बार सुन्दर से काफी उम्मीद थी। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल के लगातार मैचों में फ्लॉप साबित हुए।

उन्हें हैदराबाद टीम के मौजूदा सीजन के पिछले तीनों मैचों में मौका दिया गया लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले पाए। इतना ही नहीं, केवल 17 रन इस दौरान उनके बल्ले से निकले।

अब मार्कराम ने उनकी जगह अभिषेक शर्मा को उतारा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img