Who is Suyyash Sharma: आखिर कौन है केकेआर टीम ये मिस्ट्री बॉलर

KKR New Mystery Spinner Suyash Sharma: बीते 6 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 9वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) के बीच खेला गया था।
इस मैच के दौरान आरसीबी के बल्लेबाज कर्ण शर्मा को आउट करने के बाद केकेआर के गेंदबाज सुयश शर्मा ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर पहला आईपीएल डेब्यू मैच खेला और छा गए।
तो आइए जानेंगे कौन है सुयश शर्मा (Suyash Sharma) और इनके क्रिकेट करियर के बारे में।
कौन हैं सुयश शर्मा
सुयश ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत दिल्ली में क्लब मैच खेलकर की थी। ट्रायल्स में होनहार युवा प्रभावित होने के बाद, चंद्रकांत पंडित की केकेआर टीम ने इस युवा खिलाड़ी की तलाश की और उन्हें आईपीएल 2023 के लिए अनुबंध सौंपा।
सुयश ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा को आउट किया।
स्पिनर सुयश शर्मा दिल्ली अंडर-25 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन आईपीएल डेब्यू से पहले उन्होंने कोई भी लिस्ट-ए, फर्स्ट क्लास और टी20 मैच नहीं खेले थे। बिना कोई घरेलू मैच खेले सुयश केकेआर के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर अपना पहला मैच खेला और सभी पर इम्पैक्ट डालते हुए महफिल लूट ली।
केकेआर ने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था
बता दें कि दिल्ली के रहने वाले सुयश को आईपीएल 2023 के आक्शन में केकेआर ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया था।
सुयश ने अपनी टीम को निराश भी नहीं किया और अपनी शानदार गेंदबाजी से अपनी काबलियत का लोहा हर किसी को मनवाया।
मुझे भी नहीं पता वो कहां से आया
केकेआर के कप्तान नितीश राणा का कहना कि 'मुझे भी नहीं पता वो कहां से आया। मैं भी दिल्ली से हूं, लेकिन केकेआर के कैंप में आकर ही मैं पहली बार उससे मिला। उसने बेहतरीन गेंदबाजी की।
वहीं सुयश शर्मा ने पहला मैच खेलने से पहले बताया कि मैं दिल्ली की अंडर-25 टीम के लिए खेल चुका हूं। हालांकि मैंने बतौर बैट्समैन शुरूआत की थी।
कुछ खास करने के लिए गेंदबाजी करनी शुरू की और अब अपने प्रदर्शन से टीम का भरोसा जीतना चाहता हूं। उन्होंने बताया कि मुझे अटैकिंग गेंदबाजी करना पसंद है।
मुझे कप्तान नितीश राणा, कोच और वरुण चक्रवर्ती सहित कई लोगों ने सपोर्ट किया है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।