1. Home
  2. Cricket

JioDrive का VR Headset लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

JioDrive का VR Headset लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स  
JioDrive VR Headset Price: भारत में जियो ड्राइव वीआर हेडसेट की कीमत 1,299 रुपये है और इसे जियो मार्ट से खरीदा जा सकता है। यह काले रंग में आता है और 3 माह की वारंटी है।

JioDrive VR Headset Specifications: अब आईपीएल और जियोसिनेमा में उपलब्ध एंटरटेनमेंट शो का उपभोक्ता घर बैठे आनंद उठा ले सकते हैं।

सैमसंग के सभी टीवी और मॉनीटर्स पर जियो सिनेमा ऐप प्री-लोडेड आएगी। सैमसंग के स्मार्टफोन पर भी यह सुविधा मिलेगी।

क्योंकि सैमसंग ने जियो के साथ साझेदारी जो कर ली है। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।

कौन सा डिवाइस लॉंच किया जियो ने

जियो (JioDrive VR Headset) के डिवाइस ने आईपीएल 2023 में खलबली मचा के रख दी है। बता दें रिलायंस जियो ने ऐसा डिवाइस लॉन्च किया है।

जो घर को क्रिकेट स्टेडियम बना देगा और मूवी देखते समय घर को थिएटर बना देगा।

कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन आधारित वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट लॉन्च कर दिया है।

इसको जियो ड्राइव (JioDrive) कहा जाता है और कंपनी का यह पहला वीआर हेडसेट है।

डिवाइस कुछ साल पहले गूगल कार्डबोर्ड और कई स्मार्टफोन-आधारित वीआर हेडसेट के समान है।

जियो ड्राइव को जियो सिनेमा ऐप पर चल रहे टाटा आईपीएल 2023 के देखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए कहा जाता है।

जियो ड्राइव स्पेसिफिकेशंस JioDrive VR Headset Specifications

जियो सिनेमा पर टाटा आईपीएल 2023 स्ट्रीम हो रहा है और यूजर मैच को हर एंगल में देख सकते हैं।

जिसमें बर्ड आई व्यू, स्टंप कैम व्यू और केबल कैम व्यू शामिल हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म 4के रेजोल्यूशन में देखने की पेशकश करता है।

अब जियो इसको दूसरे स्टेप पर ले गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म 4के रेजोल्यूशन में देखने की पेशकश करता है।

जियोड्राइव वीआर हेडसेट (JioDrive VR Headset Camera) यूजर्स को घर पर स्टेडियम जैसा अनुभव प्रदान करेगा।

रिलायंस का कहना है कि अगर वीआर को एक संगत डिवाइस के साथ जोड़ा जाता है।

तो दर्शकों को ऐसा अनुभव मिल सकता है जैसे वे 100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन पर आईपीएल देख रहे हों।

भारत में जियो ड्राइव वीआर हेडसेट की कीमत

JioDrive VR Headset Price: इंडिया में जियो ड्राइव वीआर हेडसेट की कीमत 1,299 रुपये है। इसे जियो मार्ट से खरीदा जा सकता है।

यह काले रंग में आता है और 3 माह की वारंटी है। हालांकि, इसके फंक्शन को लेकर पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

इसके कंपनी का कहना है कि दिसंबर 2023 तक वो भारत के सभी शहरों में 5जी कनेक्टिविटी पहुंचा देगी।

जियो ड्राइव वीआर हेडसेट सुविधा

JioDrive VR Headset Features: जियो ड्राइव वीआर हेडसेट 4.7 और 6.7 इंच के बीच डिस्प्ले साइज वाले फोन के अनुकूल है।

उम्मीद है कि इसमें जाइरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर से लैस होना चाहिए और एंड्रॉयड 9 और आईओएस 15 या इसके बाद के संस्करण के सॉफ़्टवेयर संस्करणों पर चलना चाहिए।

इसे एक्सेस करने के लिए यूजर्स के पास 4जी, 5जी या जियो फाइबर कनेक्शन होना आवश्यक है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img