1. Home
  2. Cricket

WTC Final: सर्जरी सफल होने पर KL rahul बोले...

WTC Final: सर्जरी सफल होने पर KL rahul बोले...
WTC Final: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे।

WTC Final: ​​​​विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का दूसरा फाइनल 7 जून 2023 से इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम की घोषणा कर दी है।

लेकिन डब्ल्यूटीसी टीम में शामिल आईपीएल 2023 के ये खिलाड़ी चोट लगने की वजह से आईपीएल के 16वें सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हैं। 

क्यों आईपीएल से बाहर हुए केएल राहुल

जी हां हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल की।  बता दें केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल

चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए लीग के 43वें मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

बता दें इंग्लैंड के मैदान पर भारतीय टीम के लिए कई बार मैच विनिंग पारी खेल चुके भारत के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल अब ठीक होने की ओर बढ़ रहे हैं।

अब आईपीएल 2023 के बाकी बचे मैचों और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में 7 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल से बाहर हो गए थे। 

राहुल की सर्जरी सफल

43वें मैच के दौरान चोटिल होने के बाद केएल राहुल की दाहिनी जांघ की सर्जरी होनी थी और अब सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुद

राहुल ने बताया है कि उनकी दाहिनी जांघ का ऑपरेशन सफल रहा है।

सर्जरी सफल होने की खबर शेयर करने के साथ उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी देते हुए केएल राहुल लिखा,मेरा अभी-अभी ऑपरेशन हुआ है जो सफल रहा।

चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ का बहुत-बहुत आभार जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहूं और सब कुछ सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

भारत की तरफ से खेल के तीनों प्रारूपों में खेलने वाले राहुल ने साल के आखिर में होने वाले एशिया कप और वनडे विश्वकप में वापसी करने को अपना लक्ष्य बनाया है

फिट होने की ओर बढ़ रहे हैं केएल राहुल

लंदन के ओवल में सात से 12 जून तक होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए राहुल की जगह ईशान किशन को भारतीय टीम में चुना गया है।

राहुल ने हालांकि कहा कि वह जल्द से जल्द भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा,अब मैं आधिकारिक रूप से चोट से उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं।

मैं पूरी तरह फिट होने और मैदान पर वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img