1. Home
  2. Cricket

Lukman Meriwala Success Story: गरीबी में क्रिकेट छूटा, संघर्ष से भरी है दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी लुकमान की कहानी

Lukman Meriwala Success Story: गरीबी में क्रिकेट छूटा, संघर्ष से भरी है दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी लुकमान की कहानी
Lukman Meriwala Biography:  एक समय लुकमान मेरीवाला ने गरीबी के चक्कर में क्रिकेट तो छोड़ दिया था। मगर हिम्मत नहीं हारी और आगे बढ़ते गए। तो चलिए जानेंगे उनके बारे में।

Life Story of Lukman Meriwala: व्यक्ति को जीवन में कुछ बड़ा पाने के लिए संघर्ष करना ही पड़ता है और संघर्ष करने के लिए हौसले का होना बेहद जरूरी होता है। बस इंसान के अंदर कुछ करने जुनून होना चाहिए। कहते हैं ना (''मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है'')। यह बात आईपीएल 2021 दिल्ली कैपिटल्स टीम के तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला पर सटीक बैठती है।

लुकमान की गरीबी सपने के आगे रुकावट बनी

लुकमान मेरीवाला (Lukman Meriwala) एक अद्भुत भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका जन्म 11 दिसंबर 1991 को गुजरात बड़ौदा के सरनार गांव के एक परिवार में हुआ। पिता एक किसान थे। पांच सदस्यों वाले परिवार का पेट पालना मुश्किल हो जाता था। इस गरीबी के बीच लुकमान को क्रिकेट खेलने का जुनून सवार हो गया। लेकिन गरीबी इनके सपने के आगे रुकावट बनी थी।

लुकमान अपने गांव के खेतों में गेंदबाजी करते थे। एक दिन उनके चाचा की नजर गेंदबाजी पर पड़ी। चाचा ने लुकमान को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। पिता ने भी बेटे को सपोर्ट किया। लेकिन गांव में क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए सुविधाएं नहीं थी। बड़ौदा क्रिकेट ग्राउंड उनके गांव से 120-130 किलोमीटर दूर था।

ऐसे में Lukman Meriwala मामा के घर बड़ौदा चले गए। वहां लुकमान क्रिकेट की बारीकियां सीखने लगे। और लुकमान अंडर 14 तक खेलते रहे। लेकिन किस्मत उनका साथ नहीं दे रही थी। 

परिवार की बात मानकर क्रिकेट में वापसी की

लुकमान का परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था। दूसरी तरफ बड़ौदा टीम उन्हें नजरअंदाज कर रही थी। ऐसे में लुकमान (Lukman Meriwala) 14 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना छोड़ दिया। वे लोहे की वेल्डिंग का काम करने लगे। जिससे उनके घर का खर्चा चलने लगा। पिता बेटे का सपना टूटता नहीं देख पा रहे थे। चाचा भी चाहते थे कि लुकमान क्रिकेट को खेलना जारी रखे।

परिवार वालों की बात मानकर लुकमान क्रिकेट मैदान पर वापसी की। लुकमान की गेंदबाजी से प्रभावित होकर बड़ौदा की अंडर-19 टीम में उन्हें शामिल कर लिया गया। दमदार गेंदबाजी के दम पर लुकमान ने बड़ौदा की वनडे टीम में जगह बनाई। मुश्किल समय में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रह चुके इरफान पठान, उनके अलावा हार्दिक और कुणाल पांड्या ने भी उन्हें सपोर्ट किया।

इरफान हमेशा लुकमान को सलाह देते रहते थे। वे उनकी गेंदबाजी को सुधारने में काफी मदद करते। लुकमान बताते हैं कि जब भी मैंने कोई गलती की इरफान भाई ने हमेशा उसे सुधारने में मेरी मदद की है।  

गेंदबाजी की औसत रफ़्तार 130-135 किमी/घंटा

लुकमान की गेंदबाजी की औसत रफ़्तार 130-135 किमी/घंटा है। उनकी स्विंग होती गेंद किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकती थी। उनकी यॉर्कर गेंद उनकी ताकत बन गई। लगातार घरेलू क्रिकेट में लुकमान शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले दो तीन सालों में लुकमान ने विजय हजारे और रणजी मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया।

वहीं 2019-20 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सात मैचों में 16 विकेट चटकाए। साल 2021 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी घातक गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट दिग्गजों का ध्यान खींचा। लुकमान ने इस टूनार्मेंट के 8 मैचों में 15 विकेट लिए थे। उनकी शानदार गेंदबाजी ने टीम को फाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। 

आईपीएल 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा
 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने लुकमान मेरीवाला (Lukman Meriwala) पर भरोसा जताते हुए 20 लाख बेस प्राइस पर लुकमान को खरीद लिया। दिल्ली के टीम में कैगिसो रबाडा, उमेश यादव, इशांत शर्मा जैसे दिग्गज गेंदबाज पहले से शामिल थे। पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ लुकमान ने डेब्यू आईपीएल मैच खेला।

इस मैच में लुकमान पहले ओवर में महंगे साबित हुए और 20 रन लुटा दिए। बावजूद इसके कप्तान ऋषभ पंत ने उन पर भरोसा किया। इसके बाद उन्होंने अगले दो ओवर फेंक कर 12 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। बता दें अब तक लुकमान आईपीएल में एक मैच खेले हैं। अब आगे उनको आईपीएल खेलने का मौका कब मिलेगा ये तो समय बताएगा।

लुकमान का क्रिकेट आंकड़ा

Lukman Meriwala ने घरेलू क्रिकेट में 17 फर्स्ट क्लास मैच खेलकर 59 विकेट लिए हैं। 36 लिस्ट-ए मैचों में 47 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी 20 के 45 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 73 विकेट चटका चुके हैं। उनका इकॉनमी रेट भी सात से कम है। एक बार चार और तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img