1. Home
  2. Cricket

Team India में बड़े बदलाव के आसार, आड़े आ रही है कई दिग्गज खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र

Team India में बड़े बदलाव के आसार, आड़े आ रही है कई दिग्गज खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र
Team India real problem star players age: WTC 2025 का फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। तब तक इस बार का फाइनल खेलने वाले अधिकांश अनुभवी खिलाड़ी 35 साल की उम्र पार कर चुके होंगे। रोहित शर्मा और आर अश्विन 38 साल के हो जाएंगे। जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे 37, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा 36, वहीं मोहम्मद शमी 34 साल के होंगे।

Cricket News in Hindi, Team India real problem star players age: टीम इंडिया जब से आस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला हारी है, तब से कई सीनियर खिलाड़ी आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। क्योंक इस मैच में टीम के दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

वहीं टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। 12 जुलाई को पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके साथ ही भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के 2023-25 लेग की शुरुआत होगी। 2021 और 2023 में लगातार 2 बार फाइनल में पहुंच कर हारने के बाद भारत की टेस्ट टीम में बदलाव होने की संभावना है।

फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम एक महीने के लिए आराम कर रही है। लेकिन अब आगे भारतीय टीम का सफर काफी अहम है। उसे सितंबर में एशिया कप खेलना है। उसके बाद अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. इन्हीं सबकी तैयारियों में टीम जुटी हुई है। 

टेस्ट टीम में शामिल स्टार खिलाड़ियों की मौजूदा उम्र

रोहित शर्मा  -  36 साल

विराट कोहली  -  34 साल

चेतेश्वर पुजारा  -  35 साल

अजिंक्य रहाणे  -  35 साल

रविचंद्रन अश्विन  -  36 साल

एक जनरेशन कह सकती है टीम को अलविदा

अत: यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम की एक पूरी जनरेशन 1-2 साल के अंदर खेल को अलविदा कह सकती है। इस कारण अब भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में बदलाव के जरिए नए प्लेयर्स को मौके मिल सकते हैं।

हालांकि देखने वाली बात ये है कि वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई को हर हाल में टीम इंडिया के लिए नया कप्तान तलाशना ही होगा। खासकर टेस्ट टीम के लिए तो जरूर तलाशना होगा। इसका कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र है।

गौरतलब है कि खिलाड़ियों ने अप्रैल और मई के दौरान IPL में लगातार क्रिकेट खेली है। इसके ठीक एक हफ्ते बाद ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उसे हार मिली।

रोहित और विराट के लिए अगले 2 साल महत्वपूर्ण

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए अगले दो साल बहुत महत्वपूर्ण होंगे। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे टॉप स्कोरर बनने के करीब हैं। वे वीवीएस लक्ष्मण (8781) से सिर्फ 302 रन दूर हैं।

हालांकि विराट कोहली 2025 के बाद भी टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। नंबर-4 पर कोहली की जगह लेने वाला बल्लेबाज भी टीम इंडिया के पास इस वक्त नहीं है। श्रेयस अय्यर चोटिल हैं। वहीं, शुभमन गिल ओपनर के रोल में बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं।

लेकिन रोहित शर्मा का टेस्ट में बने रहना मुश्किल लग रहा है। पिछले 4 सालों में रोहित का प्रदर्शन तीनों फॉर्मेट में खराब रहा है। रोहित शर्मा कप्तानी और तीन फॉर्मेट के प्रेशर को नहीं झेल पा रहे हैं, साथ ही उनकी फिटनेस भी चिंताजनक है। अगर रोहित टेस्ट में बने रहना चाहते हैं तो उन्हें टी-20 फॉर्मेट छोड़ना होगा। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img