Mayank Agarwal Flop Show In IPL 2023: अब तक के 2 मैचों में फ्लॉप रहा सनराइजर्स हैदराबाद का ये खिलाड़ी

Mayank Agarwal IPL record: बीते कल (7 अप्रैल) लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम को 07:30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिडंत हुई।
इसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाए। 122 रनों का टारगेट लखनऊ ने 16 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।
बता दें यह लखनऊ की हैदराबाद पर लीग में ओवरआल दूसरी जीत है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और दोनों ही लखनऊ ने जीते हैं।
टीम इंडिया से भी मयंक हुए थे बाहर
बता दें सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी आईपीएल 2023 के सीजन में अब तक नाकाम रही है। एक दिग्गज भारतीय बैटर भी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहा। बताया जा रहा है कि इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुआ था।
हाल ही में इस खिलाड़ी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी पत्ता कट गया था और अब इस दिग्गज के आईपीएल करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है। जी हां यहां बात हो रही है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे मयंक अग्रवाल की। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।
इतने करोड़ में हैदराबाद ने बोली लगायी थी
आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के प्तान थे. लेकिन, उनका और टीम दोनों का प्रदर्शन खराब रहा था.
इसके बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज कर शिखर धवन को कप्तान बना दिया था. और अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी उनका बल्ला खामोश है. ये खामोशी अगर ज्यादा मुकाबलों तक बरकरार रही तो मयंक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
पहले दो मैचों में नाकाम रहे मयंक
आईपीएल 2023 के पहले दोनों मैच में बड़ी पारी खेलने में मयंक अग्रवाल नाकाम साबित हुए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मयंक पारी की शुरूआत करते हुए महज 7 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए और पहले मैच में राजस्थान रॉल्स के खिलाफ भी मयंक 23 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए थे।
बता दें हाल ही में बीसीसीआई ने एनुअल कॉन्ट्रैक्ट सूची की घोषणा की थी, जिसमें मयंक अग्रवाल का नाम शामिल नहीं था। मयंक ने पिछले साल की शुरूआत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में फीका प्रदर्शन किया था।
इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनकी गैरहाजिरी में शुभमन गिल ने टॉप आर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पास आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में कमबैक का मौका है। लेकिन, जैसी मयंक पारी खेल रहे हैं उससे लगता है उनकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।