MS Dhoni: 23 साल की उम्र में मचाई धूम, दुनियाभर में छोड़ी भारतीय क्रिकेट की छाप, आईसीसी की हर ट्रॉफी पर किया कब्जा

Cricket News in Hindi, MS Dhoni Birthday updates: भारतीय क्रिकेट टीम का पूरी दुनिया में डंका बजाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का 42 साल के हो गए हैं। धोनी के क्रिकेट करियर का सफर 24 साल का हो चुका है। धोनी आखिरी बार 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ IPL फाइनल में खेलते दिखे थे।
धोनी की कप्तानी में हासिल की हर ट्रॉफी
जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, तब से उनकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट से की जाने लगी। साथ ही अंतिम ओवर तक जीत का पीछा करने में माहिर माही में फिनिशर के तौर पर माइकल बेवन की झलक मिली। तीन साल के अंदर धोनी को वनडे और टी-20 का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। उनकी कप्तानी में 2007 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया और अगले साल ऑस्ट्रेलिया में सीबी सीरीज का फाइनल जीता।
इस लिंक पर क्लिक करें : bit.ly/46PeWrw
2008 में धोनी ने टेस्ट कप्तानी संभाली और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पर यादगार सीरीज जीत दर्ज की दिसंबर 2009 में भारत टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बन गया। लेकिन उनकी कप्तानी में 2011 और 2012 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत को लगातार 8 हार मिली और इन शर्मनाक पराजयों से भारत ने शीर्ष रैंकिंग गंवा दी।
2011 में उन्होंने भारत को विश्व कप खिताब दिलाया। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में 4-0 से धोया और फिर उसी साल अजेय रहते हुए इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती और अगले साल वर्ल्ड टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे। 2013 में ही माही की कप्तानी में भारत ने चैंपियन ट्रॉफी जीती।
बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आंकड़े
धोनी (MS Dhoni) ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान 60 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 27 में जीत दर्ज की और 18 गंवाए। इसके अलावा वनडे में धोनी ने टीम इंडिया के लिए 200 मैचों की कप्तानी की, जिसमे भारतीय टीम ने 110 मैच जीते और 74 गंवाए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में धोनी टीम इंडिया के लिए 72 मैचों में बतौर कप्तान खेले, जिसमें टीम 42 मैचों में विजयी रही और टीम ने 28 मैच गंवाए।
वर्ल्ड कप 2019 में खेला आखिरी मैच
वर्ल्ड कप-2019 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सुस्त बल्लेबाजी आलोचकों के निशाने पर रही। भारत के सेमीफाइनल में हार के बाद से वह क्रिकेट से दूर रहे। आखिरकार 15 अगस्त, 2020 को धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके संन्यास लेने की खबर के बाद दुनियाभर के उनके प्रशंसक मायूस नजर आए। ईपीएल 2023 में धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के विजयी बनाया था। चेन्नई आईपीएल में 5वीं बार चैंपियन बनी थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के नाम दर्ज रिकॉर्ड
टेस्ट में सबसे ज़्यादा 60 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान।
वनडे की एक पारी में सबसे ज़्यादा 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया।
वनडे में सबसे ज़्यादा 200 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान।
वनडे की एक पारी में सबसे ज़्यादा 3 स्टंपिंग।
वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ी 183* रनों की पारी।
टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज़्यादा 5 बल्लेबाज़ों को आउट किया।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 72 मैचों में विकेटकीपिंग करने वाले कप्तान।
टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज़्यादा 34 स्टंपिंग।
अंतर्राष्ट्रीय करियर में बतौर कप्तान 332 सबसे ज़्यादा मैच।
अंतर्राष्ट्रीय करियर में सबसे ज़्यादा 195 स्टंपिंग।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।