1. Home
  2. Cricket

Nitish Rana IPL 2023: क्या नीतीश केकेआर टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरेंगे या नहीं?

Nitish Rana IPL 2023: क्या नीतीश केकेआर टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरेंगे या नहीं?
Nitish Rana KKR Captain: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बल्लेबाज नीतीश राणा को आईपीएल-2023 के लिए टीम का कप्तान चुना है। बता दें चोटिल श्रेयस अय्यर की नीतीश राणा को लाया गया है। नीतीश राणा ने अपने स्टेट के लिए घरेलू क्रिकेट में कप्तानी की है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 12 टी20 मुकाबलों में कप्तानी संभाली थी। इसमें उन्होंने 8 मैच जीते थे, जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया था। अब देखना ये होगा कि क्या नीतीश केकेआर टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरेंगे या नहीं।

Nitish Rana as KKR skipper: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड ये: श्रेयस अय्यर (चोटिल), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजे, मनदीप सिंह।
 

राणा पर अलग प्रेशर

नीतीश राणा (Nitish Rana) हिटर बल्लेबाज जरूर हैं, लेकिन आईपीएल में वह उतना कंसिस्टेंट नहीं हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म भी बहुत अच्छी नहीं है। पिछले सीजन में देखा गया था कि किस तरह रविंद्र जडेजा परफॉर्म नहीं करने के बाद बैकफुट पर नजर आए थे।

बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक अप्रैल 2023 को अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी। राणा पर अलग तरह का प्रेशर होगा। क्योंकि दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी प्लेयर्स को फेल होते देखा गया है।

टीम में नीतीश से बेहतर कप्तानी ऑप्शन कौन थे?

यदि केकेआर टीम में नीतीश से बेहतर कप्तानी ऑप्शन की बात करें, तो इसमें वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी मौजूद थे।

मगर फ्रेंचाइजी ने देसी प्लेयर पर  ये दांव खेला और टीम की कमान सौंप दी। मगर अब देखना होगा कि नीतीश इस जिम्मेदारी पर किस तरह खरे उतरते हैं।

टिम साउदी

न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज टिम साउदी एक अनपॉपुलर चॉइस के रूप में दिखाई देते हैं। उन्हें हाल ही में केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड टीम का तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) का कप्तान बनाया गया था।

इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपनी कप्तानी में एक रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए शॉर्ट फॉर्मेट के 22 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से 13 में जीत दर्ज की और सिर्फ 6 मैचों में ही हार झेली।

सऊदी के पास क्रिकेटिंग सेंस काफी शानदार है।

सुनील नरेन

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कैरेबियन स्पिन  ऑलराउंडर सुनील नरेन कप्तानी के मजबूत दावेदार थे। केकेआर ने 2012 और 2014 में जब खिताब जीता था, तब टीम में सुनील अहम खिलाड़ी रहे थे।

हाल ही में यूएई में हुई आईएलटी20 लीग में अबु धाबी नाइट राइडर्स टीम के कप्तान भी सुनील ही थे। अबु धाबी नाइट राइडर्स ने लीग में अपने 10 में से सिर्फ एक ही मैच जीता था और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी।

इसके बावजूद अनुभव के कारण उन्हें कप्तानी के दावेदारों में सबसे आगे देखा जा रहा था।

आंद्रे रसेल

कैरेबियन  ऑलराउंडर आंद्रे रसेल 2014 से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं। वो और स्टाफ, बाकी खिलाड़ी के साथ टीम मैनेजमेंट एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं।

उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कप्तानी की है। उन्होंने कई मौकों पर पारी संभालते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई है।

साथ ही उनके पास अनुभव का भंडार है, जिससे टीम को भी अब तक काफी फायदा पहुंचा है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img