1. Home
  2. Cricket

Noor Ahmed Biography: राशिद खान को देख जगा क्रिकेट का जुनून, आज ये खिलाड़ी जीटी टीम का हिस्सा है

Noor Ahmed Biography: राशिद खान को देख जगा क्रिकेट का जुनून, आज ये खिलाड़ी जीटी टीम का हिस्सा है
Noor Ahmed success story: 3 जनवरी 2005 को अफगानिस्तान के लकन गांव में नूर अहमद का जन्म हुआ था। नूर को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था। जानते हैं नूर अहमद की जिंदगी की कहानी क्‍या है।

Noor Ahmed Biography in Hindi: आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) मुंबई इंडियंस (एमआई) को हराकर अंक तालिका के दूसरे स्थान पहुंच गई है।

इस मुकाबले में एमआई को कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव से उम्मीदें थीं, लेकिन उन दोनों की उम्मीदों पर जीटी टीम के एक 18 वर्षीय खिलाड़ी Noor Ahmed ने पानी फेर दिया।

जी हां हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2023 में जीटी टीम में शामिल नूर अहमद (Noor Ahmed) की।

जिन्होंने 16वें सीजन के 35मैच में चार ओवर में 37 रन देकर मुंबई इंडियंस के तीन बल्लेबाजों (कैमरन ग्रीन,टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव) का विकेट हासिल किया।

लेकिन क्या आप जानते हैं नूर आज इस मुकाम तक कैसे पहुंचे। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।

चार साल की उम्र से शुरू किया क्रिकेट

चार साल की उम्र में Noor Ahmed क्रिकेट खेलने लगे। शुरूआती दिनों में अपने भाई एजाज अहमद के साथ क्रिकेट खेला। जबकि नूर पढ़ाई में होनहार छात्र थे।

वे स्कूल के टॉपर थे। पिता मोहम्मद आमिर ने नूर को क्रिकेट छोड़ पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। लेकिन गेंदबाजी देख भाई ने नूर को क्रिकेट में करियर बनाने की सलाह दी।

पिता के मना करने के बावजूद नूर क्रिकेट में अपना करियर बनाने का सपना देखने लगे। नूर अहमद के भाई एजाज ने उनका खूब सपोर्ट किया।  

भाई के मनाने पर पिता ने किया सपोर्ट

एजाज ने अपने पिता से बात कर Noor Ahmed को क्रिकेट खेलने के लिए राजी किया। भाई ने पिता से कहा कि नूर के अंदर काफी टैलेंट है और वह देश का प्रतिनिधत्व कर सकता है।

काफी समझाने के बाद पिता ने भी नूर को सपोर्ट करना शुरू कर दिया। इसके बाद नूर ने अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर लगा दिया।

Noor Ahmed ने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उनके इलाके में एक क्रिकेट एकेडमी हुआ करती थी। ये अकेडमी उनके घर से ज्यादा दूर नहीं थी।

नूर ने वहां क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। मेहनत के दम पर वो आज इस मुकाम तक पहुंच गए हैं।

बता दें Noor Ahmed अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान से प्रेरित होकर लेग स्पिनर बनने की ठानी।

नूर बताते हैं कि जब उन्होंने राशिद खान को गेंदबाजी करते हुए देखा तो उन्होंने लेग स्पिनर बनने का फैसला कर लिया। ऐसे में लेग स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू कर दी।

भाग्य देखिए नूर अहमद आईपीएल 2023 में भी राशिद खान के साथ गुजरात टीम का हिस्सा हैं। 

जीटी ने 30 लाख पर खरीदा

Noor Ahmed की काबिलियत देखते हुए इसी साल आईपीएल के मिनी आक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें उनके 30 लाख बेस प्राइस पर खरीद लिया था।

आईपीएल 2023 में 16 अप्रैल को हुए राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर डेब्यू कराया गया।

उन्होंने संजू सैमसन का विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। इसके बाद लखनऊ के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं मुंबई के खिलाफ उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

क्रिकेट के आंकड़े

बता दें घरेलू क्रिकेट में नूर अहमद (Noor Ahmed) ने चार फर्स्ट क्लास मैच में 21 विकेट, 9 लिस्ट-ए के मैचों में 16 और 53 टी 20 मैचों में 52 विकेट ले चुके हैं।

नूर अहमद ने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के दम पर नेशनल टीम में जगह बनाई। 14 जून 2022 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी 20आई डेब्यू मैच में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।

30 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच खेला।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img