ODI World Cup 2023 Schedule: आईपीएल के बाद टीम इंडिया को नहीं मिला आराम, वर्ल्ड कप के लिए मिल सकता है आराम, जानिए कैसे

Cricket News Hindi: ODI World Cup 2023 Schedule: पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान बीते दो महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) लीग पर था। इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया। मगर आईपीएल के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं मिला है।
क्यों रद्द हो सकती अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को एक माह का आराम मिल सकता है। क्योंकि भारतीय टीम को 20 से 30 जून के बीच अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे की घरेलू सीरीज खेलना है, जो अब रद्द हो सकती है।
इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जहां 12 जुलाई से 31 अगस्त तक दो टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20 की सीरीज खेलना है। ऐसे में यदि अफगानिस्तान सीरीज रद्द होती है, तो फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल और वेस्टइंडीज सीरीज के बीच भारतीय खिलाड़ियों को एक माह का आराम मिल सकता है।
भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड (बीसीसीआई) सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम को सितंबर में एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। आईपीएल के बाद यदि खिलाड़ियों को आराम नहीं मिला, तो खतरनाक साबित हो सकता है। इसका टीम पर असर पड़ेगा। ऐसे में लगातार क्रिकेट के चलते बीसीसीआई खिलाड़ियों को एक माह का आराम देने के मूड में है।
क्रिकेट शेड्यूल
7 से 11 जून तक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल द ओवल (लंदन) में होगा। वहीं जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और तीन टी20 मैच होने हैं। उधर एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में पाकिस्तानी जमीं पर होना संभावित है।
हालांकि अब तक कोई आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। टूर्नामेंट में फाइनल समेत 12 वनडे मैच खेले जाएंगे। सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैच और पांच टी20 मैच खेले जाने हैं। वहीं अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस टूनार्मेंट में 48 वनडे मैच खेले जाने हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।