Prabhsimran Singh Records: आईपीएल 2023: पंजाब किंग्स के इस बल्लेबाज की 'बैटिंग' देख फैंस को याद आयी सहवाग की

Prabhsimran Singh Records in Hindi: बीते कल बुधवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में आईपीएल 16वें सीजन का आंठवां पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया।
इसमें राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 192 रन ही बना सकी।
इस मैच में पंजाब किंग्स के एक युवा ने ऐसी दमदार बल्लेबाजी कि की लोगों को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।
34 गेंदों पर 60 रन बनाए प्रभसिमरन ने
बीते बुधवार को पंजाब टीम के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की कि फैंस दंग रह गए। प्रभसिमरन सिंह ने बीते दिन खेले गए आईपीएल 2023 मैच में 34 गेंदों पर 60 रन बनाए।
जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। प्रभसिमरन सिंह की वजह से पंजाब किंग्स 20 ओवर में 197 रन बनाने में कामयाब रही।
प्रभसिमरन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने 56 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों से नाबाद 86 रनों की पारी खेली।
प्रभसिमरन (34 गेंद में 60 रन, सात चौके, तीन छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 90 और जितेश शर्मा (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की।
वहीं, राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। हेटमायर ने 36 और ध्रुव जूरेल ने 32 रन की पारी खेली।
यह पंजाब की टीम की लगातार दूसरी जीत है। वहीं, राजस्थान की पहली हार है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना सकी और मैच पांच रन से हार गई।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।