Abdul Samad Profile: जानिए आईपीएल मंच तक कैसे पहुंचा जम्मू-कश्मीर का ये खिलाड़ी

Abdul Samad success story: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की लोकप्रिय लीग है। जहां भारत के कई राज्यों से आने वाले युवा प्रतिभा का जलवा बिखेरते हैं और कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं।
यहां बात हो रही है आईपीएल 2020 के सीजन 13 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले जम्मू एंड कश्मीर के युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद (Abdul Samad) की। जिन्होंने दमदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है।
2008 से लेकब अब तक आईपीएल में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के केवल 4 खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बनने में कामयाब रहे हैं। परवेज रसूल, रसिक सलाम डार, मंजूर डार और अब हैं अब्दुल समद।
जो आईपीएल जैसे बड़े मंच तक पहुंच पाए हैं। आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में जम्मू-कश्मीर के 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी अब्दुल समद को सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 20 लाख रूपए की बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया। तो चलिए जानेंगे अब्दुल समद के बारे में।
अब्दुल के पिता भी रह चुके हैं वॉलीबॉल खिलाड़ी
अब्दुल के पिता फारुख खुद एक क्लब क्रिकेटर और अच्छे वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं। उस्ताद मोहल्ला में रहने वाले अब्दुल समद को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। वे बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते थे।
उनके पिता का खेल से जुड़े होने के कारण उन्हें परिवार का सपोर्ट भी मिला। बचपन में समद अपने बड़े भाई तैय्यब फारुख के साथ गली व पार्क में अक्सर क्रिकेट खेला करते थे।
उनके पिता ने समद के लिए जरूरी सभी क्रिकेट उपकरणों की कमी नहीं होने दी। उन्होंने अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश की।
समद के पिता ने उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए एमए स्टेडियम प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला करा दिया।
इरफान की कोचिंग के दौरान समद ने खेल को निखारा
दरअसल दो साल पहले 2018 में दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान को जम्मू-कश्मीर का मेंटर नियुक्त किया गया। इरफान कोच मिलाप मेवडा के संग मिलकर जम्मू-कश्मीर के प्रतिभाशाली युवाओं का टीम ट्रायल कर रहे थे।
उसी दौरान उनकी नजर 16 वर्षीय अब्दुल समद पर पड़ी, जो लगातार अच्छी हिट कर रहा था। इरफान ने समद की प्रतिभा को पहचाना।
पठान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'अब्दुल बड़ी आसानी से गेंद हिट कर रहा था, लेकिन जब मैंने उसके आकड़ों को देखा तो उनके खाते में एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था।
मैंने समद को अपने पास बुलाया और कहा कि उसे संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया जा रहा है। लेकिन उसे अपने विकेट बचाने पर काम करना होगा। केवल बड़े-बड़े छक्के लगाने से काम नहीं चलेगा।
फिर इरफान की कोचिंग के दौरान समद ने अपने खेल को और निखारा। अंडर-16 के बाद अब्दुल समद को अंडर-19 में भी खेलने का मौका मिला।
2019 में लिस्ट-ए मैचों में शामिल हुए
समद पहली बार चर्चा में 2019-20 के रणजी मैचों के एक सीरिज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों की अपनी 17 पारियों में 592 रन बनाने के दौरान आए थे। जिसमें 2 शतक सहित 3 अर्धशतक शामिल हैं।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113 के करीब था। वो टूनार्मेंट में सबसे अधिक 36 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने थे। साथ ही समद ने जरूरत पड़ने पर शानदार गेंदबाजी भी की थी।
साल 2019 में ही उन्होंने लिस्ट-ए मैचों में भी पर्दापण किया था। समद ने 8 लिस्ट-ए के मैचों में 237 रन बना चुके हैं। 2 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं साल 2019 में ही टी-20 मैचों में भी पर्दापण किया।
आईपीएल से पहले समद ने 11 मैचों में 240 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट चटका चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में खरीदा
अब्दुल समद जम्मू-कश्मीर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इधर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को कमजोर मध्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए बल्लेबाजों की जरुरत थी।
इसी दौरान टीम के मेंटोर वीवीएस लक्ष्मण ने नीलामी से पहले अपने अंडर-19 साथी खिलाड़ी मेवडा से सुझाव मांगा। ऐसे में उन्होंने अब्दुल समद का नाम उन्हें सुझाया।
जिसके बाद हैदराबाद ने साल 2019 में हुए आईपीएल नीलामी में जम्मू-कश्मीर के 18 वर्षीय खिलाड़ी अब्दुल समद को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था।
आईपीएल 2023: सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग-11
अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल/मार्को येनसन (इम्पैक्ट प्लेयर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, आदिल राशीद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।